MP By Election 2024 Result Live Update
MP By Election 2024 Result Live Update: श्योपुर। मध्यप्रदेश की दो सीट विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानि 23 नवंबर को आएंगे। इसके लिए मतगणना भी शुरू हो गई है। दो टेबल पर गिनती में बीजेपी पोस्टल बैलट में आगे चल रही है। विजयपुर और बुधनी में बीजेपी आगे चल रही है।
बता दें कि, दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। बुधनी में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है।
मालूम हो की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।