नेशनल लोक अदालत का आयोजन, हाईकोर्ट में ऑनलाइन तो जिला अदालतों में ऑफलाइन सुनवाई जारी

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, हाईकोर्ट में ऑनलाइन तो जिला अदालतों में ऑफलाइन सुनवाई जारी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोनाकाल में आज पहली बार पूरे प्रदेश की अदालतों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 9 माह बाद आयोजित इस नेशनल लोकअदालत को हाइब्रिड लोक अदालत बताया गया है, हाईकोर्ट में ऑनलाइन जबकि जिला अदालतों में ऑफ लाइन यानि पक्षकारों की मौजूदगी के साथ सुनवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक संघ का

प्रदेश में आज एक साथ आयोजित इस हाइब्रिड लोकअदालत में प्री लिटिगेशन के करीब 15 लाख मामलों जबकि अदालतों में लंबित 1 लाख मुकदमों की सुनवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर कुछ नहीं बोले PCC प्रभारी सचिव चंदन, कहा- मेरा काम

लोकअदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जा रहा है, जिससे त्वरित न्याय मिलेगा और अदालतों में लंबित मुकदमों में भी कमी आएगी। इस नेशनल लोक अदालत में फैमिली मैटर, चैक बाउंस, बिजली चोरी, संपत्तिकर, जलकर वसूली सहित मोटर दावा अपीलों पर सुनवाई की जा रही है।