15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूट, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश
15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूटः Night curfew extended till January 15 in West Bengal
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट की एंट्री हो गई है। यहां सात साल का एक बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। वहीं अब राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Read more : अब नहीं होगी पैसों की कमी! शुरू करें बंपर मुनाफे वाला ये बिजनेस, सरकार भी करेगी आपकी मदद
राज्य सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को कोरोना प्रतिबंधों से राहत भी दी है। राज्य सरकार ने बुधवार को जारी किए गए आदेश में बताया है कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को राहत देते हुए सरकार ने 24 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक नाइट कर्फ्यू यानी रात में लगने वाले प्रतिबंधों में ढील दी है।
#Omicron: West Bengal Govt extends existing COVID restrictions up to Jan 15
Restrictions related to the movement of people and vehicles between 11 pm and 5 am shall be relaxed for Christmas and New Year celebration during Dec 24 to Jan 1, the order reads pic.twitter.com/z6e6wwwQqz
— ANI (@ANI) December 15, 2021

Facebook



