15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूट, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूटः Night curfew extended till January 15 in West Bengal

15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूट, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: December 15, 2021 9:38 pm IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट की एंट्री हो गई है। यहां सात साल का एक बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। वहीं अब राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Read more : अब नहीं होगी पैसों की कमी! शुरू करें बंपर मुनाफे वाला ये बिजनेस, सरकार भी करेगी आपकी मदद

राज्य सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को कोरोना प्रतिबंधों से राहत भी दी है। राज्य सरकार ने बुधवार को जारी किए गए आदेश में बताया है कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को राहत देते हुए सरकार ने 24 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक नाइट कर्फ्यू यानी रात में लगने वाले प्रतिबंधों में ढील दी है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।