कोई नहीं तोड़ पाया Sunil Dutt का ये Record , ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले सुपरस्टार…

कोई नहीं तोड़ पाया Sunil Dutt का ये Record : No one could break this record of Sunil Dutt, the world's first superstar to do such a feat...

कोई नहीं तोड़ पाया Sunil Dutt का ये Record , ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले सुपरस्टार…
Modified Date: March 14, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: March 14, 2023 10:40 pm IST

मुंबई । Koi Nahi Tod Paya Sunil Dutt Ka Ye Record हिंदी फिल्मों में वैसो तो एक से बढ़कर एक अभिनेता पैदा हुए लेकिन कोई सुनील दत्ता का स्थान का कोई नहीं ले सका। दत्त साहब एक गैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। शुरु से ही कला जगत में उनकी विशेष रुचि थी। बहुत कम लोगों को पता है कि दत्त साहब एक अभिनेता बनने से पहले सफल आरजे थे। एक बार उन्होंने अपनी पत्नी नरगिस का भी इंटरव्यू भी लिया था लेकिन उस टाइम वे एक एक्टर नहीं थे।

सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य जो इस वर्ष नहीं लिया ऋण, विपक्ष ने तुगलकी सरकार बताया

Koi Nahi Tod Paya Sunil Dutt Ka Ye Record सुनील दत्त भारतीय सिनेमा के उन गिने चुने अभिनेता में से एक रहे जिन्होंने हर तरह के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए । एक सुपरस्टार अभिनेता होने के बावजूद उन्होंने अपने करियर में निगेटिव से लेकर सपोर्टिंग रोल तक किए। वे कभी एक विधा तक सीमित नहीं रहे। वे बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक गंभीर लेखक और डायरेक्टर भी थे।

 ⁠

हरमनप्रीत का अर्धशतक, मुंबई इंडियन्स ने दिया गुजरात जाइंट्स को 163 रन का लक्ष्य 

Koi Nahi Tod Paya Sunil Dutt Ka Ye Record सुनील दत्त दुनिया के पहले ऐसे अभिनेता है जिन्होंने सबसे पहले एकल फिल्म में काम किया। साल 1964 में दत्त साहब ने यादे नाम की फिल्म का निर्माण किया। फिल्म के लेखक, डायरेक्टर और एक्टर सुनील दत्त ही थे। पूरी फिल्म में सुनील दत्त अकेल एक्टिंग करते हुए नजर आते है। इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

 


लेखक के बारे में