OG Film Release 2025: इमरान हाशमी का पहला लुक जारी, आवरग्लास के साथ दिया खास हिंट! बोले-जल्द आएगा कुछ खास!

OG Film Release 2025: इमरान हाशमी का पहला लुक जारी, आवरग्लास के साथ दिया खास हिंट! बोले-जल्द आएगा कुछ खास!

Image Source: ScreenGrab/X

Modified Date: September 2, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: September 2, 2025 1:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इमरान की पहली तेलुगु फिल्म।
  • पैन-इंडिया रिलीज़ की उम्मीद।
  • इमरान का लुक बढ़ा रहा सस्पेंस।

OG Film Release 2025: इमरान हाशमी की तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘OG‘ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक्टर ने दी नई अपडेट। इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की एक शानदार तस्वीर शेयर की, पवन कल्याण संग धमाकेदार एंट्री तय है, साथ ही इस फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी भी दी है।

‘OG’ से जुड़ा विजुअल हिंट

इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म ‘OG’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इमरान हाशमी ने ‘OG‘ से जुड़ी रहस्यमयी तस्वीर की शेयर, जिसमें घड़ी और आवरग्लास पकड़े एक हाथ नजर आ रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि 2 सितंबर को शाम 4:05 बजे फिल्म से जुड़ा कुछ खास सामने आएगा।

फिल्म के बारे में 

फिल्म ‘They Call Him OG ‘में इमरान हाश्मी के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्म में और भी फेमस एक्टर जैसे पवन कल्याण, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, हरीश
उथमन, प्रकाश राज, शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन दे ने तैयार किया है। यह फिल्म इस सितंबर 2025 में रिलीज होगी।

 ⁠

Read More: Pyre Movie Latest News: भारतीय फिल्म “पायर” की अमेरिका में धूम, इन तीन बड़े शहरों में होगा प्रीमियर, बनी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली फिल्म

 

फैंस का रिएक्शन

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आयी हुई है, जिसके चलते फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक सिंगल पोस्टर इमरान हाशमी का तो हम सब डिज़र्व करते हैं”, वहीं एक अन्य फैन ने अभिनेता को ‘OG’ बताते हुए कहा, “He is the real OG”

Read More: Tanya Mittal Gwalior: Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल की पोल खुली! शो में दिखा रही थीं रईसी, ग्वालियर की लड़कियों ने कहा- ‘कौन है ये?’

 

कई फैंस ने इमरान के तेलुगु डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट जताई। एक यूज़र ने लिखा, “इमरान भाई, बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!” वहीं पावर स्टार पवन कल्याण और इमरान की जोड़ी को लेकर भी दर्शकों में भारी क्रेज नजर आया। एक फैन ने कहा, “पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘OG’ निश्चित रूप से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी।”

सोशल मीडिया पर ट्रेंड

इमरान हाशमी के लुक, स्टाइल और फिल्म की मिस्ट्री-भरी प्रेजेंटेशन ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी इस पोस्ट ने यह साफ कर दिया है कि ‘OG’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक मेगा इवेंट बन चुकी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।