सस्ते में देश घूमने का मौका, महज इतने रुपए में परिवार के साथ कर सकते हैं यात्रा, मिलेगी ये खास सुविधा भी

 IRCTC Nepal Tour: Opportunity to travel the country cheaply, you can travel with family, IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है

सस्ते में देश घूमने का मौका, महज इतने रुपए में परिवार के साथ कर सकते हैं यात्रा, मिलेगी ये खास सुविधा भी

IRCTC Nepal Tour

Modified Date: November 29, 2022 / 01:37 pm IST
Published Date: July 14, 2022 4:38 pm IST

 IRCTC Nepal Tour: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन नेपाल के लिए एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज कुल 6 दिन और 5 रातों की यात्रा है और इसकी शुरुआत 8 अगस्त 2022 को होगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से होगी। इस पैकेज का नाम Naturally Nepal Ex Bhopal रखा गया है। इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा।

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है, जहां हर साल लाखों टूरिस्ट भारत से घूमने जाते हैं। नेपाल भारत और चीन के बीच हिमालय की गोद में बसा एक छोटा सा देश है। नेपाल में कई खूबसूरत और धार्मिक जगहें है जहां बहुत लोग घूमने जाते है। अगर आप नेपाल की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

Read more: क्या आपके भी घर में हैं चूहे? उन्हें भगाने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय

 ⁠

जाने कौन- कौन सी सुविधाएं मिलेगी

यह एक एयर पैकेज है जिसमें आप फ्लाइट के जरिए भोपाल से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू जाएंगे। इसके बाद वापस भी आप दिल्ली भोपाल फ्लाइट से ही आएंगे। इस पैकेज में आपको हर जगह रात में 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही आपको हर जगह ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा मिलेगी। आपको हर जगह नेपाल में जाने के कैब का सुविधा और जगहों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए टूरिस्ट गाइड भी मिलेगा। अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी।

इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 46,900 रुपये देने होंगे। वहीं दो लोगों को 38,700 रुपये देने होंगे। यदि तीन लोगों हो तो 38,400 रुपये का शुल्क देना होगा। इसमें बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा। बता दें कि इस पैकेज के बारें में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBO031 पर विजिट करके यहां से जानकारी ले सकते है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में