पाकिस्तान की भाषा बोलीं महबूबा मुफ्ती, कहा- तो क्या उन्होंने ईद के लिए रखे हैं

पाकिस्तान की भाषा बोलीं महबूबा मुफ्ती, कहा- तो क्या उन्होंने ईद के लिए रखे हैं

  •  
  • Publish Date - April 22, 2019 / 01:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान का खौफ दिखाया है। महबूबा मुफ्ती ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की आड़ लेकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद किए हैं। महबूबा ने पीएम मोदी के बयान के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि हमने दिवाली मनाने के लिए परमाणु बम नहीं रखा है। मोदी के इस बयान पर महबूबा को दर्द हुआ है, महबूबा इशके जवाब में कहा कि भारत ने अगर परमाणु बम दिवाली मनाने के लिए नहीं रखा है तो जाहिर है कि पाकिस्तान ने भी इसे ईद के लिए नहीं रखा है। इस दौरान महबूबा ने पीएम मोदी के चुनावी भाषणों के स्तर को लेकर भी नाराजगी जताई।

ये भी पढ़ें- ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल ने जताया खेद, मंगलवार को SC करेगा मा…

बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है। पीएम ने कहा था, भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वरना आए दिन पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता था। वे कहते थे कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। तो भारत के पास क्या है भाई। ये परमाणु बम हमने दिवाली के लिए रखे हुए हैं क्या। उन्होंने कहा कि हमने घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा। चोट वहां लगी और दर्द यहां हुआ।

ये भी पढ़ें- पटना में सिन्हा के ‘शत्रु’ बने कांग्रेस कार्यकर्ता, नारेबाजी कहा- न…

पीएम मोदी के इस बयान पर महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है। महबूबा ने कहा, ‘अगर भारत ने दिवाली मनाने के लिए परमाणु बम नहीं रखे हैं तो फिर यह जाहिर है कि पाक ने भी इसे ईद के लिए इसे नहीं रखा हुआ है।’ इस दौरान मुफ्ती ने यह भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर पीएम मोदी इतने निचले स्तर तक जाकर बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। मुफ्ती ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम ने राजनीतिक बहस के स्तर को काफी गिराने का काम किया है।