Anjali Raghav Pawan Singh Video: ‘वो हरियाणा में होता तो पब्लिक…’, भोजपुरी स्टार ने छुआ अंजलि राघव की कमर, भड़की एक्ट्रेस ने उठाया ये फैसला, कही ये बात

Anjali Raghav Pawan Singh Video: 'वो हरियाणा में होता तो पब्लिक...', भोजपुरी स्टार ने छुआ अंजलि राघव की कमर, भड़की एक्ट्रेस ने उठाया ये फैसला, कही ये बात

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 10:01 PM IST

Anjali Raghav Pawan Singh Video | Photo Credit: Social Media

HIGHLIGHTS
  • पवन सिंह ने लखनऊ इवेंट में अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखा, वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर पवन सिंह को ट्रोल, अंजलि को भी झेलनी पड़ी आलोचना
  • अंजलि ने कहा – "मैं असहज थी, लेकिन उस माहौल में कुछ कहना मुश्किल था

नई दिल्ली: Anjali Raghav Pawan Singh Video भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह लाइव इवेंट में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छूते दिखे। जिसके बाद कई लोग पवन सिंह को ट्रोल किया। तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस अं​जलि राघव के कैरेक्टर पर सवाल उठाए। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि अंजलि ने इंस्टा पर वीडियो डालकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही है।

Read More: Karnataka Crime News: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म.. आरोपी समेत हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज

क्या है पूरा मामला?

Anjali Raghav Pawan Singh Video दरअसल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उन्हें अंजलि राघव को भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर दिया था। पवन सिंह और अंजलि के गाने का नाम ‘सईयां सेवा करे’ है। गाने को प्रमोट करने के लिए लखनऊ में एक इवेंट आयोजित किया गया था। जहां पवन सिंह बीच इवेंट अंजिल की कमर में हाथ लगाते दिखे। पूरा मोमेंट कैमरे पर कैप्चर हो गया। जिसके बाद लोगों का मानना है कि पवन सिंह के छूने से अंजलि राघव असहज नजर आ रही हैं।

अंजलि ने कही ये बात

वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने कहा कि ‘उनके कमर छूने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन कार्यक्रम में उनके फैन्स के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे साथ जो लखनऊ में हुआ वो हरियाणा में होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देगी।’

वीडियो में अंजलि ने कहा, ‘राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। 2 दिन से मैं परेशान हूं। लगातार मुझे डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी।’

‘मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?’

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में पवन सिंह लाइव इवेंट के दौरान अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखते दिख रहे हैं।

अंजलि राघव ने क्या कहा?

अंजलि ने कहा कि वह उस वक्त असहज थीं, लेकिन भीड़ के सामने कुछ कह नहीं पाईं।

यह घटना कहां हुई?

यह घटना लखनऊ में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई।