लोगों को राशन नहीं बांट रहे थे PDS दुकान संचालक, खाद्य विभाग ने 31 दुकानों को थमाया नोटिस | PDS shop operators were not distributing ration to people

लोगों को राशन नहीं बांट रहे थे PDS दुकान संचालक, खाद्य विभाग ने 31 दुकानों को थमाया नोटिस

ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य विभाग ने 31 PDS दुकानों को नोटिस जारी करके उनसे लोगों को राशन नहीं बांटने का कारण पूछा है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : August 28, 2021/6:35 pm IST

ग्वालियर। PDS shop operators :ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य विभाग ने 31 PDS दुकानों को नोटिस जारी करके उनसे लोगों को राशन नहीं बांटने का कारण पूछा है। ये दुकानें कोरोनाकाल में लोगों को राशन नहीं बांट रहे थे।

ये भी पढ़ें: पीड़ित पति ने म​हिला थाने में लगाई न्याय की गुहार, बोला- शादी के 3 महीने बाद बीवी ने बच्चे को दिया जन्म

PDS shop operators : जिसके बाद अब इन दुकान संचालकों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। खाद्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकान संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: आरएफके के हत्यारे को बोर्ड ने बताया बदला हुआ इंसान, 15 वर्षों बाद की मंजूर की पैरोल

प्रदेश में हुआ राशन महाघोटाला, पोर्टल पर चढ़ गया लेकिन लोगों को नहीं मिला राशन, दिग्विजय सिंह ने की SIT जांच की मांग