लोगों को राशन नहीं बांट रहे थे PDS दुकान संचालक, खाद्य विभाग ने 31 दुकानों को थमाया नोटिस
ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य विभाग ने 31 PDS दुकानों को नोटिस जारी करके उनसे लोगों को राशन नहीं बांटने का कारण पूछा है।
FIR lodged against such PDS shop operators
ग्वालियर। PDS shop operators :ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य विभाग ने 31 PDS दुकानों को नोटिस जारी करके उनसे लोगों को राशन नहीं बांटने का कारण पूछा है। ये दुकानें कोरोनाकाल में लोगों को राशन नहीं बांट रहे थे।
ये भी पढ़ें: पीड़ित पति ने महिला थाने में लगाई न्याय की गुहार, बोला- शादी के 3 महीने बाद बीवी ने बच्चे को दिया जन्म
PDS shop operators : जिसके बाद अब इन दुकान संचालकों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। खाद्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकान संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
ये भी पढ़ें: आरएफके के हत्यारे को बोर्ड ने बताया बदला हुआ इंसान, 15 वर्षों बाद की मंजूर की पैरोल

Facebook



