दुनिया के टॉप लीडर्स में पीएम मोदी बने नंबर 1 लोकप्रिय नेता, 5वें स्थान पर रहे राष्ट्रपति बाइडेन |PM Modi became the number 1 popular leader among the world's top leaders, President Biden ranked 5th

दुनिया के टॉप लीडर्स में पीएम मोदी बने नंबर 1 लोकप्रिय नेता, 5वें स्थान पर रहे राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 5, 2021/1:33 pm IST

नई दिल्ली। Global Leader Approval : अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। केवल तीन विश्व नेताओं की स्वीकृति रेटिंग 60 के उपर है जिसमें पीएम मोदी सबसे उपर हैं। पीएम मोदी की स्वीकृति रेटिंग 70 है।

इसे भी पढे़ं:Janhvi Kapoor की बहन Khushi Kapoor का ग्लैमरस लुक एक बार फिर चर्चा में, आउटफिट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Global Leader Approval : पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं। उनकी स्वीकृति रेटिंग 64 है। तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी हैं। उनकी रेटिंग 63 है।

52 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रेटिंग में पांचवे स्थान पर हैं। जो बाइडेन की रेटिंग 50 से भी कम है वो 48 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

इसे भी पढे़ं: ‘सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं, फिर चाहे वो मेरे 86 वर्षीय पिता क्यों न हो’ वर्ग विशेष पर दिए पिता के बयान पर सीएम बघेल ने कही ये बात

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस है और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं के लिए अनुमोदन रेटिंग पर नज़र रख रही है। साप्ताहिक आधार पर, इस पृष्ठ को सभी 13 देशों के नवीनतम डेटा के साथ अपडेट किया गया है। जो दुनिया भर में बदलती राजनीतिक गतिशीलता के अनुसार है।

इसे भी पढे़ं: जिंदगी में कभी भी एक ही समय में इतना खुश और इतना निराश नहीं हुआ: सुहास