LIVE NOW
India news today in hindi 31 October : मोरबी हादसे पर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर हुई चर्चा

PM Modi held high level meeting on Morbi accident

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 06:40 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 08:52 PM IST
The liveblog has ended.

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।

बता दें कि कल पीएम मोदी के घटनास्थल पर जाने की संभावना है। बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल रहे।

 

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत देश दुनिया की बड़ी और अहम खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे लाइव ब्लाग पेज के साथ बने रहे।

The liveblog has ended.