PM Modi Mahakumbh Visit Live | IBC24
प्रयागराज: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगा रहे हैं। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से साधु संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
बता दें कि पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम में जब आस्था की डुबकी लगाई, तो उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई। उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी। इस दौरान पीएम मोदी ने गेरुआ रंग के वस्त्र पहने हुए हैं और लगातार जाप करते नजर आए। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अर्घ्य भी दिया। इस दौरान वह मंत्रोच्चार करते हुए भी दिखाई दिए।
हिंदू मान्यता के अनुसार, प्रयागराज में महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त बना है, जो बेहद शुभ है। इस अवसर पर 39 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इन श्रद्धालुओं में अब पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे, जब उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
आपको बता दें कि आज माघ माह के शुल्क पक्ष की अष्टमी का दिन है। इसे भीष्म अष्टमी भी कहा जाता है, ये बेहद खास मुहूर्त है। महाकुंभ में 5 फरवरी को सुबह 9 बजे तक 47 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसमें 10 लाख कल्पवासी और 37 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं।
#BreakingNews : आस्था के महापर्व में पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी#MahaKumbh #MahaKumbh2025 #Kumbh2025 #PMModi #PrayagrajMahakumbh2025 @narendramodi pic.twitter.com/xNNqQQ3U7q — IBC24 News (@IBC24News) February 5, 2025