Narsinghpur News: नरसिंहपुर में FM रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

नरसिंहपुर में FM रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ PM Modi virtually inaugurated FM Radio Relay Center at Narsinghpur

Narsinghpur News: नरसिंहपुर में FM रेडियो रिले केंद्र का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

PM Modi virtually inaugurated FM Radio Relay Center at Narsinghpur

Modified Date: April 28, 2023 / 06:24 pm IST
Published Date: April 28, 2023 6:23 pm IST

नरसिंहपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक देश को बड़ी सौगात दी है और 91 एफएम रिले सेंटर का वर्चुअली शुभारंभ किया है। मध्य प्रदेश के 5 जिले भी इसमें शामिल है। नरसिंहपुर में भी आज एफएम ट्रांसमीटर रिले सेंटर का देश के प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली शुभारंभ हुआ।

READ MORE: बेटी की इस बात से क्षुब्ध होकर पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएंगी रूह 

आकाशवाणी जबलपुर के कार्यकर्म अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिले ट्रांसमीटर से जोड़कर नरसिंहपुर में एक नई उपलब्धि हासिल हुई है,  जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा। अब लोग एफएम को अपने घरों में अपने वाहनों में मोबाइल के जरिए और ट्रांजिस्टर के माध्यम से सुन सकेंगे।  100.1 मेगा हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी के माध्यम से अब एफएम का आनंद ले सकेंगे। युवाओं में भी एफएम की नरसिंहपुर में शुरुआत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में