99 साल की उम्र में पीएम मोदी की मां ने डाला वोट, बीजेपी की जीत का जताया भरोसा
PM Modi's mother casts her vote at the age of 99, expresses confidence of BJP's victory
अहमदाबाद, गुजरात। गांधी नगर महानगर पालिका चुनाव में पीएम मोदी की मां ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 99 साल की उम्र में उन्होंने मतदान केन्द्र जाकर वोट डाला।
पढ़ें- आस्था पर प्रहार, बरघशिखा भवानी मंदिर पर तोड़फोड़, उमर अब्दुल्ला ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पीएम मोदी की मां को सुरक्षाकर्मी और परिवार के लोग सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाए थे। पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि गांधी नगर महानगर पालिका चुनाव में 11 वार्ड के 44 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह सात बजे से शाम बजे तक चलेगा।
पढ़ें- अच्छी खबर.. ITI माना, मॉडल आईटीआई भिलाई और मॉडल आईटीआई कोनी बिलासपुर में अप्रेंटिसशिप मेला 4 को
वहीं, चुनाव का पर्णाम 5 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। बते दें, यह चुनाव अप्रैल महीने में होने थे, लेकिन बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए चुनाव टाल दिया गया था।
गांधीनगर में वोटरों की संख्या 2 लाख 8 हजार के आसपास है. लोगों को रिझाने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जोर शोर से प्रचार अभियान किया था।

Facebook



