पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली, घरेलू विवाद के कारण कुछ समय से था परेशान
पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली, घरेलू विवाद के कारण कुछ समय से था परेशान
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर एक जवान के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में 13वीं बटालियन के जवान नंदकिशोर चौधरी ने मंगलवार को खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें –प्रदेेश कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी मामले में मौखिक सुनवाई के लिए दिया आवेदन
हालांकि पुलिस के आला अधिकारी मौत के असली वजह के बारे में कुछ बता नहीं रहे हैं वहीं सूत्रों का कहना है की जवान घरेलू विवाद से परेशान था। बताया जा रहा है कि मृतक मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है। नंदकिशोर चौधरी सोमवार रात पुलिस लाइन के गेट पर तैनात था। ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार सुबह उसने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल का जायजा ले रहे है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Facebook



