#SarkarOnIBC24: ‘Sita Mandir’ से खुश है लंका, आखिर इसे लेकर मध्यप्रदेश में क्यों हो रही सियासत

#SarkarOnIBC24: 'Sita Mandir' से खुश है लंका, आखिर इसे लेकर मध्यप्रदेश में क्यों हो रही सियासत

#SarkarOnIBC24: ‘Sita Mandir’ से खुश है लंका, आखिर इसे लेकर मध्यप्रदेश में क्यों हो रही सियासत

MP News

Modified Date: May 28, 2024 / 12:52 am IST
Published Date: May 28, 2024 12:49 am IST

नई दिल्ली: MP News अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी सरकार ने श्रीलंका में सीता मांदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर ली है। लेकिन अब श्रीलंका के सीता माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्रेडिट लेने की कोशिश शुरू हो गई है।

Read More: Changes in Credit Card Rules : क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर, इन 4 बैंकों ने नियमों में किया बदलाव 

MP News बरसों के इंतजार के बाद श्रीलंका में सीता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी है। श्रीलंका के नुवारा इलिया में सीता माता की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नर्मदा जल से अभिषेक कर लौटे बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का जोरदार स्वागत भी हुआ है, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि श्रीलंका का सीता मंदिर कमलनाथ सरकार की देन है। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में धर्मस्व मंत्री रहे पीसी शर्मा के मुताबिक साल 2018 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाने का ऐलान किया था। धर्मस्व मंत्री के नाते पीसी शर्मा खुद अफसरों के डेलिगेशन के साथ श्रीलंका दौरे पर भी गए थे। मंदिर स्थल की लैंडस्केपिंग की गई थी। दोनों देशों के बीच श्रीलंका से सीधे भोपाल के लिए रेगुलर फ्लाइट चलाने पर भी सहमति बनी थी।

 ⁠

Read More: Jhabua Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब 9 ट्रक और 1 कंटेनर में देखा ऐसा चीज 

लेकिन कांग्रेस के पहले साल 2011 में मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने की घोषणा की थी। श्रीलंका के नुवारा में भूमिपूजन भी किया था। वापस लौटकर आर्किट्रेक्चर्स से डिजाइन भी बनवाया। लेकिन श्रीलंका में आर्थिक तंगी के चलते मामला अटक गया। लेकिन अब श्रीलंका में भगवान राम,हनुमान के अलावा सीता माता का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और श्रेय लेने की सियासत शुरू हो चुकी है।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘मुजरा’ पर विपक्ष की ‘ता-थैया’! मटन और मंगलसूत्र के बाद अब मुजरे पर ‘महाभारत’! 

जाहिर है मध्यप्रदेश में मठ मंदिरों के नाम पर बीजेपी कांग्रेस अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश मे है। कांग्रेस से एक कदम आगे निकलकर बीजेपी ये दावा कर रही है कि एमपी में राम वन पथ गमन कॉरिडोर से लेकर श्रीलंका के सीता माता मंदिर तक के सारे धर्म कर्म के काम बीजेपी सरकार के राज में ही मुमकिन हुए हैं। हालांकि कांग्रेस ने भी अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान हुए धार्मिक कामों के जरिए सियासी माइलेज लेने की भरसक कोशिश की है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।