CG Assembly Election: हेलीकॉप्टर से रवाना किए गए मतदान दल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान

CG Assembly Election 2023: नारायणपुर हाईस्कूल मैदान से मतदान दलों को रावाना किया गया है। वहीं बता दें कि नारायणपुर विधानसभा में कुल 265 मदतान केंद्र है जिसमे 29 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो अतिसंवेदनशील माने जाते हैं।

CG Assembly Election: हेलीकॉप्टर से रवाना किए गए मतदान दल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान
Modified Date: November 4, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: November 4, 2023 10:02 pm IST

CG Assembly Election:नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवम्बर को किया जाना है,वहीं नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में आज से अति नक्सल प्रभावित इलाको में मतदान दलों को वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से रवाना किया जा रहा है। नारायणपुर हाईस्कूल मैदान से मतदान दलों को रावाना किया गया है। वहीं बता दें कि नारायणपुर विधानसभा में कुल 265 मदतान केंद्र है जिसमे 29 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो अतिसंवेदनशील माने जाते हैं।

आज कुल 16 मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर से रवाना किया जा रहा है, बाकी 13 दलों को कल रवाना किया जाएगा है, नारायणपुर जिले में चुनाव कराने ६ हजार से अधिक सुरक्षबलों की तैनाती की गई है, नारायणपुर पुलिस अधिक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाकों में लगातर नक्सल ओपरेशन किया जा रहा है ताकि कोइ अप्रिय घटना ना हो, चुनाव के दौरान नक्सली मतदान दलों को अपना निशाना हमेशा बनाते है |

read more:  CG News: बागियों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अजीत कुकरेजा समेत 6 नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

 ⁠

पूरे छत्तीसगढ़ में नारायणपुर विधानसभा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जो तीन जिलो में बटा हुआ है, वहीं नारायणपुर विधानसभा में कोंडागांव जिले का मर्दापाल और बस्तर जिले का भानपुरी फरसागुडा इलाका है, वहीं तीन जिलो में बटे विधानसभा में कुल 265 मतदान केंद्र है ,जिसमें 29 मतदान केंन्द्र ऐसे हैं जो अतिसंवेदनशील है,जहां वायुसेना हेलीकाप्टर से मतदानकर्मियों को को पहुचाया जा रहा है। वहीं नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते पूरे जिले में सुरक्षा दृष्टिकोण से 6 हजार से अधिक सुरक्ष बलों को तैनात किया गया है। देश की तीन पैरामिलिट्री शामिल है, जिसमें भारतीय सीमा सुरक्ष बल, बी.एस.एफ. और भारतीय सीमा तिब्बत पुलिस शामिल है, इसके अलावा बस्तर फाइटर, डीआर.जी. ,जिला पुलिस बल , और सी.ए.एफ़. के जवानों ने नक्सल मोर्चे में तैनाती ली है और, सफल मतदान कराने का बीड़ा उठाया है |

read more:  MP Assembly Election: कांग्रेस 4-C यानी Corruption, Commission, Communalism and Criminalization का पालन करती है : अमित शाह 

बीजापुर में आज 35 मतदान दल हेलिकॉप्टर से होंगे रवाना हो गये, कलेक्ट्रेट से बसों में हेलीपेड तक ले जाकर वहां से मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना कर दिया गया औऱ कल 41 दलों को रवाना किया जायेगा। कुल दो दिनों में 76 मतदान दल हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। नक्सलियों के कोर इलाक़ों के मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com