CG News: बागियों पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अजीत कुकरेजा समेत 6 नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल निष्कासित किए गए हैं। रायगढ़ के शंकर लाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 09:20 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 09:54 PM IST

6 leaders expelled from party in cg: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के 6 बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निष्कासित नेताओं में रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा का नाम भी शामिल है। इसके अलावा जशपुर के प्रदीप खेस भी 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं। संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल निष्कासित किए गए हैं। रायगढ़ के शंकर लाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

read more: ब्रिटेन में भारतीय मूल के नेता ने हिंदू-विरोधी घृणा अपराध के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया

read more: कर्मचारी प्रदर्शन को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन का आदेश कर्मियों के खिलाफ नाइंसाफी : फारूक अब्दुल्ला

बता दें कि कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से लगातार असंतोष की लहर देखने को मिल रही थी। कई जगहों से कांग्रेस के लोग बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा भी रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की पर वो नहीं माने। पार्टी में बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने अपने बागियों पर एक्शन लिया है।

इसी प्रकार कसडोल में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन कांग्रेस के संदीप साहू को टिकट मिलने से नाराज और स्थानीय कांग्रेसियों की उपेक्षा से नाराज गोरेलाल साहू ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बाहरी व्यक्ति को टिकट देने आरोप लगाया और उनकी अनदेखी करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत