PM Modi with Opposition: पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का ये वीडियो कर देगा आपको हैरान.. ख़त्म हुआ संसद का सत्र फिर बैठे साथ, खुद देखें..

PM Modi and Priyanka Gandhi Viral Video: प्रियंका गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुर विरोधी मानी जाती है। सदन के अंदर और बाहर चुनावी रैलियों में वह पीएम पर सियासी और निजी दोनों तरह के हमले करने से नहीं चूकती, ऐसे में आज दोनों नेताओं को एक साथ हलके माहौल में देखकर हर कोई हैरान है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 02:00 PM IST

PM Modi and Priyanka Gandhi Viral Video || Image- Narendra Nath Mishra twitter

HIGHLIGHTS
  • संसद सत्र खत्म, नेताओं की चाय बैठक
  • पीएम मोदी और प्रियंका साथ नजर आए
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

PM Modi and Priyanka Gandhi Viral Video: नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन 19 दिसंबर को शुरू हुआ लेकिन सत्र के फिर शुरू होने के कुछ ही समय बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। राज्यसभा ने भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले सदन में दस्तावेज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी रखी गई।

संसद परिसर में 12 घंटे का धरना-प्रदर्शन

PM Modi and Priyanka Gandhi Viral Video: इसके साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया। यह पूरा सेशन वाद-विवाद और विरोध प्रदर्शनों से भरा रहा। विपक्षी नेताओं ने गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) की रात संसद परिसर में 12 घंटे का धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एमजीएनआरईजीए ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम को प्रतिस्थापित करने वाले वीबी-जी आरएएमजी विधेयक के पारित होने का विरोध किया और कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे।

बहरहाल संसद के सत्र की समाप्ति के बाद एक बेहद रोचक नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजनाथ सिंह के साथ सभी विपक्षी नेता साथ नजर आये। सभी ने चाय पर चर्चा की। इस दौरान वायनाड की सांसद और दिग्गज कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी भी चाय की चुस्किया लेती हुई दिखाई पड़ी। प्रियंका के अलावा सपा लीडर अखिलेश यादव और दूसरे दलों के सांसद भी इस बैठक में मौजूद थे।

चाय पीती दिखी प्रियंका गाँधी

PM Modi and Priyanka Gandhi Viral Video: गौरतलब है कि, प्रियंका गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुर विरोधी मानी जाती है। सदन के अंदर और बाहर चुनावी रैलियों में वह पीएम पर सियासी और निजी दोनों तरह के हमले करने से नहीं चूकती, ऐसे में आज दोनों नेताओं को एक साथ हलके माहौल में देखकर हर कोई हैरान है। फिलहाल इस बैठक का वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

उत्तर: संसद सत्र खत्म होने के बाद दोनों नेताओं को विपक्षी सांसदों संग चाय पर बातचीत करते देखा गया।

Q2. यह वीडियो कहां का है?

उत्तर: यह वीडियो संसद परिसर का है, जहां सत्र समाप्ति के बाद अनौपचारिक बैठक हुई।

Q3. इस बैठक में और कौन-कौन नेता मौजूद थे?

उत्तर: बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव सहित कई सांसद मौजूद थे।