सवा साल बाद आज से खुले राजधानी के स्कूल, 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ लगी कक्षाएं

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

school reopen

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले मार्च से बंद स्कूलों को आज से खोल दिया गया है, करीब सवा साल बाद आज से राजधानी भोपाल के स्कूल खुल गए हैं। लेकिन आज भी 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ ही कक्षाएं लगाई गईं हैं। आज कक्षा 12वीं की क्लासेस लगाई गईं हैं। साथ ही टीचर्स के लिए वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: बील शतरंज महोत्सव: भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन रेपिड स्पर्धा में दूसरे स्थान पर

बता दें कि शासन ने पहले से ही यह घोषित किया था कि बड़ी कक्षाओं की क्लासेस 26 जुलाई से लगाई जाएंगी, कुछ समय तक बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई के बाद ही आगे छोटी कक्षाओं के लिए तैयारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा के लिए बड़ी खुशखबरी! इसी हफ्ते अकाउंट में आएंगे PF के पैसे, इस तरह चेक करें PF बैलेंस