चिट फंड कंपनियों के फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करने के निर्देश, अब तक 774 हो चुके हैं गिरफ्तार
Instructions to arrest the absconding directors and office bearers of chit fund companies immediately
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री को दी गयी जानकारी, अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार।
पढ़ें- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बना रखा था 50 स्पाइक होल, 1000 स्पाइक बरामद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी एसपी-आईजी को दिए आदेश, चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर/पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करने के निर्देश।
साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि सभी एसपी इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्रवाई करें।
कलेक्टर और एसपी को आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिन्हांकित कर कुर्की की कार्रवाई करने को कहा गया है।

Facebook



