Rohit Sharma’s performance: कई बाधाओं के बाद भी नहीं डिगा रोहित शर्मा का हौसला, बने ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी
कई बाधाओं के बाद भी नहीं डिगा रोहित शर्मा का हौसला, Rohit Sharma became first Indian player to win the T20 World Cup twice
नई दिल्लीः Rohit Sharma became first Indian player टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी है और फाइनल में भी ये सिलसिला जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल का इंतजार खत्म कर दिया। जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। वहीं विराट कोहली को मैन ऑफ मैच का पुरुस्कार दिया गया है। टीम इंडिया की इस जीत में वैसे तो कई मैच विजेता रहे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का किरदार सबसे अहम रहा। टीम चयन से लेकर चैंपियन बनने तक रोहित से फ्रंट से टीम को लीड किया।
Rohit Sharma became first Indian player पिछले एक साल में भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। इनमें 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के अलावा 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल है। रोहित टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर आईसीसी फाइनल में कप्तानी करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान हैं। रोहित से पहले न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने ऐसा किया है। हालांकि, विलियम्सन ने भी ऐसा कई वर्षों के अंतराल पर किया था। वहीं, रोहित शर्मा ने पिछले एक साल के अंदर अलग-अलग प्रारूपों के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाया है। पिछले दो फाइनल में तो वह कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन इस बार टी20 में उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बना दिया।
रोहित शर्मा दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी
टीम इंडिया ने साल 2007 में पहली बार टी20 का वर्ल्ड कप जीता था। तब टीम की कमान एमएस धोनी के हाथ में थी। भारतीय टीम ने तब फाइनल में पाकिस्तान को पीटा था। इस बार बारी साउथ अफ्रीका की थी। जब एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने विश्व कप अपने नाम किया था, तब रोहित शर्मा भी उस टीम के मैंबर थे। तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा हर टी20 वर्ल्ड खेला, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए। लेकिन अब जाकर करीब 11 साल बाद ये दिन देखने का मौका मिला है। रोहित शर्मा भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले वे केवल एक प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे, लेकिन इस बार टीम ने उनकी कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में की बेहतरीन बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से जो जौहर दिखाए हैं, उन्हें आने वाले कई साल तक याद किया जाएगा। हां, ये बात और है कि आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन सेमीफाइनल और इससे पहले कंगारू टीम के खिलाफ उनका बल्ला बिल्कुल हिटमैन स्टाइल में चला और उनके बल्ले से खूब रन आए। आज जब रोहित का बल्ला नहीं चला तो उसकी कमी उनके जोड़ीदार विराट कोहली ने पूरी की और टीम को जीत दिलाने में बड़ी और अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने तो चैंपियन बनने के बाद साफ तौर पर ऐलान भी कर दिया कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी है। यानी विराट कोहली ने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Facebook



