Sachin and Seema Romance: पाकिस्तानी सीमा और सचिन मीणा की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है। दोनों खुलेआम प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं। इसी बीच एक न्यूज चैनल इंटरव्यू में दोनों कैमरे पर रोमांटिक होते नजर आए, जिसकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। दरअसल, सचिन और सीमा से द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की बात पर सवाल किया जा रहा था, तभी सचिन ऑन कैमरा ही सीमा को किस करने लगा। लेकिन सीमा ने तुरंत सचिन को धीरे से धक्का देते हुए अपने पास से हटा दिया। सचिन को अपने पास से हटाते वह शर्माते हुए मुस्कुराने लगी।