Satta Dpboss: क्रिकेट पर सट्टा लगाते सैन्यकर्मी सहित दो बुकी गिरफ्तार, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद…

Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस सट्टा गेम को लेकर सख्त हो गई है।

Satta Dpboss: क्रिकेट पर सट्टा लगाते सैन्यकर्मी सहित दो बुकी गिरफ्तार, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद…

Satta prediction today

Modified Date: October 27, 2023 / 01:00 pm IST
Published Date: October 27, 2023 12:59 pm IST

Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result: जोधपुर। सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इन दिनों पुलिस अवैध गेम सट्टा को लेकर सख्त हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिले के उदयमंदिर थाना पुलिस ने क्रिकेट विश्व कप के मैच में सट्टा लगा रहे सैन्यकर्मी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक सर्किट हाउस रोड पर हैण्डीक्राफ्ट शोरूम के पास शराब की एक दुकान में मोबाइल ऐप के मार्फत क्रिकेट विश्व कप के मैच में सट्टा लगाते पकड़ा गया।

Read more: CM Shivraj attack on Kamal Nath: ‘दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया..’, सीएम शिवराज का कमलनाथ पर बड़ा हमला 

आरोपी ऐसे लगा रहे थे सट्टा

वहीं आरोपियों के पास से 4.57 लाख रुपए व दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सैन्यकर्मी ने बैंक से करीब 11 लाख रुपए निकाले थे, लेकिन पुलिस को सिर्फ 4.57 लाख रुपए ही मिले। थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि शराब की दुकान के पीछे बाड़े में मोबाइल ऐप के मार्फत विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के बीच मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां एक व्यक्ति मोबाइल में मैच देखने के साथ ही प्रति बॉल व रन के हिसाब से सट्टा लगा रहा था और दूसरा सट्टा बुक कर रहा था।

 ⁠

पुलिस ने नांदड़ी निवासी दीपक पुत्र विपल कुमार वाल्मिकी और मूलत: उत्तराखण्ड में गढ़वाल जिले के चमोली हाल जोधपुर निवासी भूपेन्द्रसिंह पुत्र हिम्मतसिंह को गिरफ्तार कर लिया। सट्टे में प्रयुक्त 4.57 लाख रुपए व दोनों से एक-एक मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर जमानत पर छोड़ दिया गया।

सैन्यकर्मी ऐसे लगाता था दांव

पुलिस का कहना है कि आरोपी भूपेन्द्रसिंह जोधपुर में सेना की मेडिकल कोर यूनिट में कार्यरत है। मोर्चरी प्रभारी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैन्यकर्मी ने बैंक से ग्यारह लाख रुपए निकाले थे। उसके पास मिली बैंक पास बुक में एन्ट्री भी हो रखी थी। वह शराब की दुकान में मोबाइल पर ऐप के मार्फत क्रिकेट सट्टा लगा रहा था। इसके लिए वह दीपक को रुपए देकर सट्टा लगाने की आइडी ले रहा था। बताया जाता है कि पकड़े जाने से पहले वह तीन बार हार चुका था।

Read more: MP Election 2023: बीजेपी के दिग्गजों का एमपी दौरा आज, इन जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार… 

बुकियों से मिल रही धमकियां

Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result: दोनों युवक शराब दुकान में बैठकर सट्टा लगा रहे थे। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिर एक अन्य युवक वहां पहुंचा और उसने पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन को सट्टा लगाए जाने के बारे में सूचना दी। तब उदयमंदिर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शी का आरोप है कि कार्रवाई करवाने पर थाने से किसी पुलिसकर्मी ने उसका नाम बुकियों को बता दिया, जिसकी वजह से बुकी उसे धमकियां दे रहे हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में