Who Is The Next CM in MP? ‘मैं मुख्यमंत्री पद का न दावेदार था न हूं’, सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान
Who Is The Next CM in MP? 'मैं मुख्यमंत्री पद का न दावेदार था न हूं', सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान
Shivraj Singh
भोपाल: Who Is The Next CM in MP? मध्यप्रदेश में हुए चुनाव के बाद प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई हैं। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिली है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों में ही सिमट गई। भाजपा की जीत के बाद अब सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: Balagaht News: चुनाव में किए गए वादे निभाने की बारी, चुनाव जीतते ही विधायक ने लगाई क्लास
Who Is The Next CM in MP? सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। भारतीय जनता पार्टी पूर्ण: निर्माण का मिशन है और एक कार्यकर्ता के नाते उस मिशन को पूरा करने में हम दिन और रात लगे हुए हैं। मैं अपने आप को सौभाग्य शाली मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता है, उनके साथ काम करने का हमे अवसर मिला है। मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।
Read More: Almond Benefits: रोजाना बादाम खाने से मिलते हैं ये फायदे
ऐसे शक्तिशाली भारत के हम उपकरण है मेरा पूरा विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में हमारी आखों के सामने भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। इस मिशन को पूरा करने में एक कार्यकर्ता के नाते मैंने अपने आप को सदैव सर्मित किया है। मैं मध्यप्रदेश की जनता का सदा ही आभारी हूं। विधानसभा के चुनाव में उनका भरपूर प्यार और आशिर्वाद हमें मिला है।
Read More: Low Sperm Count: स्पर्म काउंट कम कर सकते हैं ये फूड्स, भूलकर भी न करें सेवन
अभूतपूर्व जन समर्थन मेरे भाईयों ने मेरी लाडली बहनों ने, मेरे भांजे भांजियों ने जो प्यार और समर्थन दिया है वो अभूतपूर्व है। मैं उनका हृदय से आभारी हूं और एक परिवार के सदस्य के नाते हम उनके लिए काम करते रहेंगे। मैं एक कार्यकर्ता हूं पार्टी ने जब जो काम दिया उस काम को प्रमाणिकता, ईमानदारी और जितना मुझमें सामर्थ था उस सामर्थ को झोक के मैंने वो काम पूरा करने का प्रयास किया है, मैं मुख्यमंत्री पद का न दावेदार था और न हूं। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी उसे मैं अपने कर्तव्य के साथ निभाउंगा।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली है। जहां भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस 66 ही कब्जा किया है। जिसके बाद अब नए सीएम के रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, “…Neither was I CM contender earlier nor now. I am just a party worker and whatever post or duty the party will give I will fulfil that….” pic.twitter.com/AxjDd7pnD5
— ANI (@ANI) December 5, 2023

Facebook



