इस्तीफे के बाद सिद्धू का पहला वीडियो संदेश, कांग्रेस हाईकमान को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मचे सियासी बवाल के बाल पल-पल बड़ी खबरें सामने आ रही है।
Sidhu’s video message after resignation
चंढीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मचे सियासी बवाल के बाल पल-पल बड़ी खबरें सामने आ रही है। मंलवार दोपहर इस्तीफा सौंपने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें अपने राजनीति और कांग्रेस हाई कमान को लेकर बात कही है।
ये भी पढ़ें : सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच
सिद्धू ने कहा कि मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।
ये भी पढ़ें :BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव
आगे कहा कि मैं न हाईकमांन को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने सिद्धू भरोसे के लायक नहीं..
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पंजाब की सियासत को लेकर कहा कि कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी हो गई है या जो ड्राइवर बैठा है वो स्वयं ही नहीं सोच रहा कि गाड़ी किधर ले जानी है। इसी क्रम में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिस तरह अपमानित किया, जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
ये भी पढ़ें : 3 प्रमुख मांगों को लेकर गेस्ट लेक्चरर्स ने किया प्रदर्शन, सामूहिक मुंडन करवा कर जताया विरोध
सिद्धू को लेकर कहा कि वो ऐसी ही मानसिकता के व्यक्ति रहे हैं। उनके काम करने की शैली असंतुलित आदमी की है। वे महत्वाकांक्षा के लिए देश की कैसी स्थिति बनेगी, देश की सुरक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा की चिंता नहीं करते। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सही कहा था कि ये व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं है।
ये भी पढ़ें : बच्चों के सिर पर मंडराता है काल, ऐसा है शिक्षा मंत्री के संभाग के स्कूलों का हाल, जर्जर भवन में हो रही पढ़ाई

Facebook



