T20 WC PAK VS ZIM : इस खिलाड़ी ने बजा दिया पाकिस्तान का बैंड, आखिरी गेंद पर पलटा मैच का पासा

T20 WC Pak vs Zim 2022 : T20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है।

T20 WC PAK VS ZIM : इस खिलाड़ी ने बजा दिया पाकिस्तान का बैंड, आखिरी गेंद पर पलटा मैच का पासा

T20 WC PAK VS ZIM

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 28, 2022 8:17 pm IST

T20 WC, Pak vs Zim: पर्थ – T20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे और पाकिस्तान को केवल 129 रन ही बनाने दिए।

read more : Different Time Table : मां ने 6 साल के बेटे के साथ किया पढ़ाई का एग्रीमेंट, बिना शरारत के दिन बिताया तो मिलेंगे इतने रुपए 

एक पाकिस्तानी से हारा पूरा पाकिस्तान

T20 WC, Pak vs Zim: वहीं जानकारी के लिए बता दूं कि जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने गुरुवार को यहां पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर टी-20 विश्व कप में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा। रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे उन्होंने बड़े उलटफेर में अहम भूमिका निभाई और इससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक पाकिस्तानी की वजह से पूरा पाकिस्तान हार गया।

 ⁠

read more : CNG-PNG Prices : उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर! CNG-PNG की कीमतें होगी कम, जल्द आ सकता है फैसला 

पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ जन्म

T20 WC, Pak vs Zim: 36 साल के सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ। रजा 2002 से अपने माता-पिता के साथ जिम्बाब्वे में रह रहे हैं। उन्होंने 2007 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। टॉप ऑर्डर के बैट्समैन रजा 2010-11 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फुल टाइम क्रिकेट में लौटे और 41 की औसत से 625 रन बनाए। 63 टी-20 इंटरनेशनल में रजा के नाम छह अर्धशतक के साथ 1185 रन दर्ज है। गेंदबाजी में वह 36 विकेट चटका चुके हैं। 123 वनडे खेल चुके सिकंदर के नाम 3656 वनडे रन है। 6 शतक और 20 अर्धशतक के साथ 70 विकेट भी झटक चुके हैं।

read more : BJP की जिला कोर कमेटी की बैठक खत्म, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई मीटिंग, नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी 

T20 WC, Pak vs Zim: सिकंदर रजा ने मैच के बाद कहा, आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी क्लिप भेजी थी। मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था। प्रेरणा तो थी, लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिए रिकी को भी धन्यवाद।

read more : बंद कमरे में प्रेमी के साथ ऐसी हालत में मिली बहू, ससुर ने बनाया वीडियो, फिर जो हुआ… 

आखिरी गेंद पर पलटा मैच का पासा

T20 WC, Pak vs Zim: सुपर-12 के बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत-हार का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। जिम्बाब्वे की टीम शॉन विलियम्स के 31 रन से आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट पर 129 रन बनाए। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। भारत के खिलाफ हार में मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओ‌वर डाला था। इस बार भी वह 18 गेंदों में 22 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में दो बॉल बाकी रहते आउट हो गए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years