बच्चे के काटने से तड़प-तड़पकर मर गया कोबरा सांप, ये देख दंग रह गए लोग, एक्सपर्ट ने बताई मरने की ये बड़ी सच्चाई
chhattisgarh jashpur news: जशपुर जिले के तपकरा सहित अन्य इलाकों में सर्पदंश के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। यहां सर्पदंश से हर साल 12...
jashpur
chhattisgarh jashpur news: जशपुर जिले के तपकरा सहित अन्य इलाकों में सर्पदंश के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। यहां सर्पदंश से हर साल 12 से अधिक आदिवासियों की मौत हो जाती हैं। इसलिए जशपुर को नागलोक भी कहते हैं। इस बार आदिवासी इलाके की गार्डन तहसील में आने वाले पंडारापथ गांव में अनोखा मामला सामने आया है। यहां घर में खेल रहे एक बच्चे को कोबरा सांप ने काट लिया तो दर्द से बिलबिलाते हुए मासूम को भी गुस्सा आ गया और उसने भी उसी सांप को पकड़कर 2-3 जगह से दांतों से काट लिया। हैरानी की बात यह है कि इलाज के बाद तो 10 साल का मासूम बच गया, लेकिन कोबरा सांप की मौत हो गई।
read more : Schools Closed: इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई, इस वजह से सरकार ने जारी किया आदेश
सर्पदंश काटने के बाद मौत की आगोश से वापस आने वाले 10 साल के दीपक ने बताया, वह अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक पीछे से सांप आ गया और उसके पीठ पर चढ़ गया। सांप ने काटा तो उसे गुस्सा आ गया और तत्काल उसने भागते हुए सांप को पकड़ा और फिर उसे अपने दांतों से जगह-जगह काट दिया। इसके तत्काल बाद दीपक ने अपनी बहन को बताया कि उसको सांप ने डंस लिया है, तब मां और बहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। मां ने भी यही बताया कि उसके बेटे को सांप ने काट लिया था और बेटे ने भी गुस्से में उसी सांप को काट लिया। दीपक की बहन भी इस मामले में बताती है कि उसका भाई दौड़ते हुए उसके पास आया और बताया कि दीदी सांप काट लिया। तब मां और हम मिलकर दोनों मिलकर अस्पताल ले गए।
दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब जहरीले सांप कोबरा ने बच्चे को काटा और वह बच्चा इलाज के दौरान बच गया। लेकिन बच्चे के काटने से सांप की मौत हो जाती है। इस आश्चर्यजनक पहलू पर जशपुर जिले के सर्प विशेषज्ञ डॉ। केसर हुसैन ने बताया कि सांप काटने के दौरान शरीर में जहर छोड़ देता है, लेकिन इस मामले में शायद सांप ने बच्चे को काटने के बाद अपना जहर नहीं छोड़ा था। ऐसे मामलों में सांप काटने वाले की जान बच जाती है और कुछ लोग यह मानते हैं कि उसका इलाज या झाड़फूक से जान बच गई। जबकि सच्चाई यह होती है कि सांप ने काटा जरूर, लेकिन उसने जहर नहीं छोड़ा।
read more : पवन सिंह का गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट करना पड़ा भारी, नकली मस्क के साथ हो गया ऐसा कांड

Facebook



