chaitra navratri 2023: इस साल नवरात्रि में माता का आगमन नौका पर और प्रस्थान डोली में होगा। पंचांग के अनुसार इस साल चौत्र नवरात्र के करीब 110 सालों बाद बेहद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इस साल नवरात्रि से ही नव संवत्सर की शुरुआत हो जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्तगण सच्चे मन और श्रद्धा भाव से माता दुर्गा की पूजा करते हैं। इस साल नवरात्रि में चार विशेष संयोग बन रहे हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार 22 मार्च से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इस बार नवरात्र के साथ ही नव संवत्सर लग रहा है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने पृथ्वी की रचना की थी। इस वजह से यह दिन और भी खास हो जाता है। इस दिन बुध ग्रह राजा और शुक्र ग्रह मंत्री होंगे। जिसकी वजह शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़ा परिवर्तन होगा और महिलाओं को इस साल अपने काम में विशेष सफलता हासिल होगी।
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवे दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आंठवें दिन महागौरी और नौवे दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
इस साल नवरात्र में तीन दिन, 23, 27 और 30 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग, 24,26, और 29 मार्च को रवियोग, ब्रह्म योग 22 मार्च को और सा। अमृत सिद्धि योग 27 और 30 मार्च को पड़ेगा।
read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…
read more: मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से इन राशियों का होगा भाग्योदय, जातकों पर होगी धन की बारिश
Phd की छात्रा से टीचर ने की गंदी डिमांड, शिकायत…
9 hours agoपति की मौत के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो…
10 hours agoSBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, फटाफट निपटा लें ये…
10 hours ago