Uttarakhand Latest News: सीएम धामी की बड़ी पहल, केंद्र सरकार ने दी उत्तराखंड को 615 करोड़ रुपये की विशेष पूंजी सहायता को मंजूरी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

ऋषिकेश में तिलक रोड के निकट मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण, देहरादून में आढ़त बाजार के पुनर्विकास की परियोजना तथा विद्युत वितरण नेटवर्क को भूमिगत करने के कार्य के लिए 45.58 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 08:43 PM IST

Uttarakhand Latest News || Image- Uttarakhand DPRO

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड को केंद्र से 615 करोड़ की विशेष सहायता।
  • मेडिकल कॉलेज, बांध, पुलिस भवनों के लिए राशि स्वीकृत।
  • विद्युत नेटवर्क भूमिगत करने सहित 37 योजनाओं को मंजूरी।

Uttarakhand Latest News: देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को विशेष पूंजी सहायता के रूप में 615 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बुधवार को बताया कि, इसमें से 380.201 करोड़ रुपये पहले ही राज्य को जारी किए जा चुके हैं।

सीएम धामी ने जताया आभार

READ MORE: Compassionate Appointment News: अब बिना देर किये मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति.. राज्य सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में लिया यह बड़ा फैसला

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष केंद्रीय सहायता की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दशक को उत्तराखंड के विकास का दशक बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से जुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ” उत्तराखंड को इस दिशा में केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।”

सीएमओ के अनुसार, केंद्र सरकार की पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत, उत्तराखंड सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37 योजनाओं के लिए 619.42 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की थी।

राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए भी राशि

Uttarakhand Latest News: सीएम धामी ने केंद्र सरकार के समक्ष इन प्रस्तावों की प्रभावी पैरवी करते हुए शीघ्र स्वीकृति का अनुरोध किया था। इस संबंध में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को पत्र भेजकर एसएएससीआई योजना के अंतर्गत राज्य को 37 योजनाओं हेतु 615.00 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी गई है।

विशेष पूंजी सहायता के रूप में जारी स्वीकृति के अनुसार , राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों के लिए 218.45 करोड़ रुपये और सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। घाटों के निर्माण, नहर पर बाईपास मार्ग और विभिन्न स्थानों पर जल निकासी की परियोजनाओं के लिए 36.18 करोड़ रुपये, छह पुलिस थानों और 14 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये, स्टार्टअप्स की सुविधा और प्रोत्साहन के लिए यू-हब स्टार्ट अप प्लेस के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये, जलापूर्ति व्यवस्था और सीवरेज प्रबंधन की योजनाओं के लिए 35 करोड़ रुपये और विद्युत पारेषण लाइनों के निर्माण कार्यों के लिए 47.33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

विद्युत वितरण नेटवर्क होगा भूमिगत

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के निर्माण हेतु 82.74 करोड़ रुपये, आईएसबीटी एवं आधुनिक कार्यशाला निर्माण की तीन योजनाओं हेतु 25.00 करोड़ रुपये, डाकपत्थर बैराज एवं इच्छाडी बांध के एप्रोच मार्ग आदि कार्यों हेतु 34.72 करोड़ रुपये की योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

READ ALSO: Jabalpur Doctor Murder Case: डॉक्टर की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार

Uttarakhand Latest News: इसी प्रकार, ऋषिकेश में तिलक रोड के निकट मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण, देहरादून में आढ़त बाजार के पुनर्विकास की परियोजना तथा विद्युत वितरण नेटवर्क को भूमिगत करने के कार्य के लिए 45.58 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।

1. उत्तराखंड को केंद्र सरकार से कितनी विशेष सहायता मिली है?

उत्तर: कुल 615 करोड़ रुपये, जिसमें से 380.201 करोड़ पहले ही जारी हो चुके हैं।

2. इस सहायता राशि का उपयोग किन योजनाओं में होगा?

उत्तर: मेडिकल कॉलेज, पेयजल परियोजनाएं, स्टार्टअप्स, पुलिस भवन, विद्युत पारेषण आदि।

3. मुख्यमंत्री ने इस सहायता पर क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और इसे विकास का समर्थन बताया।