नहीं देखी गई गांव की बेटियों की समस्या, हक दिलाने के लिए लड़ी चुनाव, महज इतने साल की उम्र में बनी सरपंच

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:52 PM IST

Panchayat Election : छतरपुर –छतरपुर के राजनगर तहसील के छोटे से गांव गोरा पंचायत की रहने वाली ज्योति मिश्रा पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर सरपंच की गद्दी पर बैठीं। लेकिन उन्होनें अपने स्वार्थ के लिए चुनाव नहीं लड़ा । बल्कि गांव के भविष्य और बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए यह चुनाव लड़ा । गांव में सिर्फ पांचवी कक्षा तक ही स्कूल है उसके बाद वहां की बेटियों को गांव से 8 किमी दूर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है। इस कठनाई को देखते हुए ज्योति ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जिससे गांव की लाडलियों को दूर स्कूल नहीं जाना पड़े । उनके इस विचार के कारण गांव के लोगों ने भी ज्योति का साथ दिया।

read more:  मौजूदा परियोजनाओं के अधिग्रहण के जरिये नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाएगी टॉरेंट पावर

बेटियों की शिक्षा की व्यवस्था करने का संकल्प लिया

Panchayat Election : चुनाव जीतने के बाद ज्योति ने सबसे पहले गांव में पक्की सड़क,पानी स्वास्थ्य केंद्र,और खास तौर से बेटियों की शिक्षा की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है। उन्होनें कहा कि जल्द से जल्द गांव में हो रही समस्याओं को दूर करूंगी। गांव में कुल 1204 वोटर है। जब गांव के लोगों के सामने ज्योति ने इन समस्यों को दूर करने का संकल्प लिया तब गांव वालों ने भी अपनी बेटी का समर्थन करने की बात कही और चुनाव में जीत का वादा किया।

 

और ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

https://youtu.be/Uy7nyfCeQ9o