रायपुर। Raipur Jhanki 2022 : राजधानी में आज कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से गणपति विसर्जन की झांकी निकली। झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग तक पहुंची है। वहीं शारदा चौक पर झांकियों की लंबी लाइन लगी है।
यह भी पढ़ें : राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
Raipur Jhanki 2022 : कोरोना के कारण दो साल बाद हर्षोंउल्लास के साथ आज झांकी निकाली जा रही है। वहीं झांकी देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। जयस्तंभ चौक पर लोग डीजे-धुमाल की धून में झुमते हुए नजर आए। वहीं झांकी में कोई अनहोनी न हो इसे ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार झांकी वाले रूट में करीब 3 हजार पुलिस जवान तैनाते रहेंगे। बता दें कि झांकी कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी।
यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी
Raipur Jhanki 2022 : राजधानी रायपुर की सड़कों पर मंगलवार की शाम होते ही शराब दुकानें बंद करा दी गई हैं। जिला प्रशासन ने हुडदंग न हो इसको देखते हुए यह आदेश जारी किया। रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर बुरे ने एक आदेश जारी किया है।