नूपुर को बहादुर कहने पर युवक को 16 दिनों तक खानी पड़ी जेल की हवा, जानिए पूरा मामला….

नूपुर को बहादुर कहनें पर युवक को 16 दिनों तक खानी पड़ी जेल की हवा The youth had to spend 16 days in jail for calling Nupur brave

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मुंम्बई: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा का समर्थन करना एक युवक को भारी पड़ गया। इसके चलते उसे 16 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। मुंबई से सटे भिवंडी निवासी साद अशफाक अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में नूपुर शर्मा को बहादुर बताया था। लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था। साद अंसारी को बीते 27 जून को जमानत मिली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: यहां के मेयर ने मगरमच्छ से की शादी, रीति रिवाज के साथ लिए सात फेरे, कई मेहमान भी रहे मौजूद

साद  ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नूपुर शर्मा को एक बहादुर लड़की बताया था। पोस्ट के वायरल होने पर साद के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग साद पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। वहीं पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साद अंसारी पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

Read More: यहां नसबंदी कराने लगी पुरुषों में होड़, इस कानून का दिखा असर, वाइफ को लेकर कही ऐसी बातें 

साद मैनेजमेंट स्टडीज का छात्र है।  भिवंडी के केसरबाग का रहने वालें है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद साद 18 जून तक पुलिस हिरासत में था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । साद ने इससे पहले 20 जून को जमानत याचिका डाली थी। लेकिन भिवंडी में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने इसे खारिज कर दिया । इसके बाद, साद ने ठाणे सत्र अदालत के समक्ष एक जमानत याचिका दायर की और  27 जून को जमानत मिल गई।

Read More: 50 से 55 साल के कर्मचारियों का किया जाएगा जबरन रिटायर, भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला