#IBC24MINDSUMMIT : ‘दो विधायक ऐसे हैं जो विकास की बात ही नहीं करते हैं’ IBC24 के महामंच पर महापौर मालती राय ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानिए कौन हैं दोनों

#IBC24MINDSUMMIT : 'दो विधायक ऐसे हैं जो विकास की बात ही नहीं करते हैं' IBC24 के महामंच पर महापौर मालती राय ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानिए कौन हैं दोनों

#IBC24MINDSUMMIT : ‘दो विधायक ऐसे हैं जो विकास की बात ही नहीं करते हैं’ IBC24 के महामंच पर महापौर मालती राय ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानिए कौन हैं दोनों

#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24

Modified Date: December 7, 2024 / 01:36 pm IST
Published Date: December 7, 2024 1:36 pm IST

भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

राजधानी में स्ट्रीट डॉग की समस्या का क्यों ​नहीं मिल पा रहा समाधान?

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में भोपाल महापौर मालती राय से जब पूछा गया कि राजधानी में स्ट्रीट डॉग की समस्या का क्यों ​समाधान नहीं मिल पा रहा है तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि 1200 समस्याएं स्ट्रीट डॉग की है। हमें कंपलेन आती है और नगर निगम की गाड़ी भी डॉग को पकड़ने जाती है लेकिन कॉलोनी वाले उस नंबर को इसलिए बंद नहीं करते हैं क्योंकि ऐसा न हो की वो डॉग वापस आ जाए। जब तक हमको पूरी तरह से भरोसा नहीं हो जाएगा कि ये डॉग वहां से चला गया तब उसको वो लोग क्लॉज नहीं करते हैं। इसलिए समस्याओं को आंकड़ा 1200 है।

जब भोपाल महापौर से पूछा गया कि ‘दो विधायक ऐसे हैं जो विकास की बात ही नहीं करते हैं’ तो इस पर जवाब देते हुए IBC24 के महामंच पर महापौर मालती राय ने कहा कि जो विधायक काम करवा रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं ऐसे 2 विधायक है जो अपनी बात ही नहीं रख पा रहे हैं। अब वो पार्टी को बदनाम करते हैं कि हम विपक्ष है इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। जब हमारे पास कोई समस्या पहुंचेगी तो ही हम उसका समाधान निकाल पाएंगे।

 ⁠

यहां देख सकेंगे IBC24 MIND SUMMIT का लाइव प्रसारण

IBC24 Youtube

IBC24 X (Twitter)

IBC24 Facebook

Khabar Bebak

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years