WhatsApp New Features
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए कई तरह के बदलाव करता रहता है। अब जल्द ही व्हाट्सएप में नया फीचर मीलने जा रहा है। साल 2023 में ऐप पर कई बदलाव देखने को मिले। एचडी क्वालिटी वीडियो, मैसेज एडिटिंग और चैनल भी शामिल हैं। दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह केवल मैसेजिंग ऐप ही नहीं बल्कि ट्रांजेक्शन, मार्केटिंग, फाइल ट्रांसफर इत्यादि का माध्यम भी बन चुका है। जल्द ही यूजर्स को तीन अलग-अलग अपडेट्स मिलेंगे।
WhatsApp New Features: वीडियो नेविगेशन को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप “Skin forward and backward” फीचर पर काम कर रहा है। WEBetaInfo के मुताबिक इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए शुरू भी कर दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स व्हाट्सएप वीडियो को यूट्यूब की तरह ही आगे बढ़ा पाएंगे और पीछे भी कर पाएंगे। जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह सुविधा ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में मिलेगी।
WhatsApp New Features: कंपनी फिलहाल व्हाट्सएप चैनल के लिए “Channel Polls” नामक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर एडमिन के लिए एक एक्स्ट्रा टूल होगा, जिसके जरिए वे फॉलोवर्स के फ़ीडबैक को जमा कर पाएंगे। ऐसा ही फीचर ग्रुप और चैट में भी वर्तमान में मिलता है।
WhatsApp New Features: सुरक्षा और प्राइवसी के लेयर को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप जल्द ही “Email Verification” फीचर लॉन्च कर सकता है। इसपर फिलहाल काम चल रहा है। यह सुविधा iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध होगी है। इसके जरिए यूजर्स बिना ओटीपी के भी अपने अकाउंट को लॉग इन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- IRDAI new Rule: मेडिक्लेम के लिए अब 24 घंटे एडमिट होने की जरूरत नहीं, हुआ ये बड़ा बदलाव, ऐसे मिलेगा फायदा