Ram Mandir: अलीगढ़ के इस भक्त ने बनाया 4 क्विंटल का ताला, इस दिन राम लला को करेंगे अर्पित

अलीगढ़ के इस भक्त ने बनाया 4 क्विंटल का ताला, इस दिन राम लला को करेंगे अर्पित This devotee of Aligarh made a lock of 4 quintals

Ram Mandir

Modified Date: August 6, 2023 / 05:42 PM IST
Published Date: August 6, 2023 5:42 pm IST

इन दिनों अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण जोरो पर हो रहा है और इस बीच अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाला अलीगढ़ का ताला भी बनकर तैयार हो गया है। हाथ से बने तालें कि लिए फेमस प्रसिध्द अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने राम मंदिर के लिए 400 किलोग्राम यानी कि 4 क्विंटल का ताला बनाकर तैयार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले साल जनवरी में राम भक्तों के लिए मंदिर खुलने की उम्मीद है। बता दें कि इस ताले को भगवान राम भक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने बनाया है जो दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला है। सत्यप्रकाश इस ताले को इस साल के अंत में मंदिर के अधिकारियों को देने की तैयारी कर रहें है।

Dhamtari News: निर्माण से पहले ही सड़कों पर हुई दरारें, लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सांसद ने की परिवहन मंत्री से जांच की मांग

राममंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भगवान राम के भक्त बड़ी संख्या में अपनी स्वेच्छा से कुछ न कुछ उपहार दे रहे हैं। हमें यह देखना होगा कि हम इस ताले का उपयोग कहा कर सकते हैं। सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हस्तनिर्मित ताले बनाने का कार्य करता है, जबकि वह 45 वर्षों से अधिक समय से अलीगढ़ में ताले बनाने का काम किया जा रहा है।

दस फीट ऊंची चाबी

सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस ताले को मंदिर निर्माण को ध्यान में रखकर बनाया गया और इस ताले की चाबी 10 फीट ऊंचा, 4.5 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है। सत्यप्रकाश ने कहा कि इस ताले को अलीगढ़ में लगने वाली प्रदर्शनी में रखा जाएगा। यह ताला मेरे और मेरी पत्नी के लिए प्य़ार का परिश्रम है।

Indore News: करण राणावत ही निकला फैज सैय्यद, नाम बदल कर युवती को फंसाया, खुलासा होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई

ताला बनाने में खर्च हुए 2 लाख

ड्रीम प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए सत्यप्रकाश ने स्वेच्छा से अपनी सेविंग्स लगाई है। सत्यप्रकाश ने बताया कि यह ताला बनाने में उन्हें लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आया है। सत्यप्रकाश ने कहा कि वो कई दशकों से ताला बनाने का काम कर रहे हैं इस वजह से उन्होंने मंदिर के लिए एक विशाल ताला तैयार करने के बारे में सोचा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

लेखक के बारे में