Indore News: करण राणावत ही निकला फैज सैय्यद, नाम बदल कर युवती को फंसाया, खुलासा होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई
Indore News: करण राणावत ही निकला फैज सैय्यद, नाम बदल कर युवती को फंसाया, खुलासा होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई changed the name and implicated the girl
Gang rape in Korba
इंदौर : Girl raped by changing her name इंदौर जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया। युवती को शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को नाम बदल कर झांसे में लिया था।
युवक का असली नाम फैज सैय्यद है जो करण राणावत नाम बदलकर युवती से मिला था और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब युवक को शादी के लिए कहा तब युवक ने इंकार कर दिया था जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ताओं की दी।
Girl raped by changing her name शिकायत मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक की तलाश कर उसे पकड़ा जिसके बाद महिलाओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी इतना ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी युवक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले किया गया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



