Rajasthan:झुंझुनू। राजस्थान गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले और विधानसभा में अपने ही सरकार के खिलाफ लाल डायरी दिखाने वाले पूर्व मंत्री राजेश गुढ़ा अब शिवसेना में शामिल हो गए हैं। गुढ़ा का चर्चा में तब आए थे जब राजस्थान विधानसभा के अंदर अपने ही गहलोत सरकार के खिलाफ़ लाल डायरी लहरा दी थी। जिसके बाद गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः G20 Summit 2023 Updates: जी20 समिट में शामिल हुआ अफ्रीकन यूनियन, अब इतने हो गए सदस्य, देखें सूची
Rajasthan: महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंद ने राजेश गुढ़ा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और तारीफ में कहा कि आपने भी वही काम किया है जो मै आपने भी वही काम किया है जो मैंने किया था। मैने भी जनता के लिए पार्टी छोड़ दी थी। सीएम ने कहा कि एक साल पहले मैं भी मंत्री था और मैंने सच्चाई और बालासाहब ठाकरे के कदमों पर चलने के लिए सत्ता तक का त्याग दे दिया था।
यह भी पढ़ेंः Mirchi Baba News: संतो के अपमान पर भड़के मिर्ची बाबा, कहा BJP के खिलाफ करूंगा प्रचार
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan | After joining Shiv Sena, former Rajasthan minister & Congress leader Rajendra Gudha says, "With Eknath Shinde, I will work for the youth and women of the state…" https://t.co/41x5mr1mLk pic.twitter.com/B3jMJoMdY3
— ANI (@ANI) September 9, 2023