Himachal assembly election 2022 : मंत्री की जगह ‘चायवाले’ को दिया टिकट, BJP के फैसले से सभी हैरान, पार्टी के प्रति निष्ठा का इनाम
राजधानी शिमला से, शिमला अर्बन सीट पर पार्टी ने मंत्री और चार बार के विधायक की जगह चाय की दुकान चलाने वाले एक पुराने कार्यकर्ता को समर्पण और निष्ठा के कारण टिकट दिया है।
Himachal assembly election 2022: शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है, यहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं 37 साल का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही भाजपा ने कई बड़े नामों की जगह नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी है। जिनमें एक ‘चायवाले’ की भी खूब चर्चा है, जिसे भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह भी राजधानी शिमला से, शिमला अर्बन सीट पर पार्टी ने मंत्री और चार बार के विधायक की जगह चाय की दुकान चलाने वाले एक पुराने कार्यकर्ता को समर्पण और निष्ठा के कारण टिकट दिया है।
read more: Heavy Blasting in Satna : हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान | ब्लास्टिंग से आई घरों में दरारें
सुरेश भारद्वाज लगातार 4 बार से विधायक
बता दें कि इस सीट पर सुरेश भारद्वाज लगातार 4 बार से विधायक हैं। वह जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री भी हैं। लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें कसुम्पटी सीट से लड़ाने का फैसला किया है। शिमला अर्बन सीट पर भारद्वाज की जगह पार्टी ने चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद को टिकट दिया है।
1991 से चाय की दुकान
Himachal assembly election 2022: साधारण परिवार से आने वाले संजय सूद sanjay sood shimla पार्टी का टिकट मिलने पर बेहद खुश हैं, वह पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहते हैं कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं और 1991 से चाय की दुकान चला रहे हैं। चाय बेचने से पहले वह घर-घर अखबार बांटकर अपना गुजारा करते थे। बेहद कठिनाई के साथ उन्होंने शिक्षा हासिल की और शुरुआत से ही आरएसएस से जुड़े रहे। सुरेश सूद विद्यार्थी परिषद में भी काम कर चुके हैं। सूद कहते हैं, ”मैं राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आता हूं, लेकिन हमेशा मैं सेवा के लिए तैयार रहा हूं।”
read more: महज 35 हजार रुपए में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगा लाइसेंस की जरूरत
32 साल से शिमला अर्बन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे भारद्वाज भी पार्टी के इस फैसले पर हैरान हैं। उन्होंने कहा, ”हिमाचल में सीट बदलकर दूसरे सीट से लड़ाने की प्रथा नहीं रही है। निश्चित तौर पर यह हैरान करने वाला है, क्योंकि मैंने लगातार 32 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।” फिर भी वह पार्टी के फैसले को सर्वोच्च बता रहे हैं।

Facebook



