Himachal assembly election 2022 : मंत्री की जगह ‘चायवाले’ को दिया टिकट, BJP के फैसले से सभी हैरान, पार्टी के प्रति निष्ठा का इनाम

राजधानी शिमला से, शिमला अर्बन सीट पर पार्टी ने मंत्री और चार बार के विधायक की जगह चाय की दुकान चलाने वाले एक पुराने कार्यकर्ता को समर्पण और निष्ठा के कारण टिकट दिया है।

Himachal assembly election 2022 : मंत्री की जगह ‘चायवाले’ को दिया टिकट, BJP के फैसले से सभी हैरान, पार्टी के प्रति निष्ठा का इनाम
Modified Date: November 29, 2022 / 09:04 pm IST
Published Date: October 21, 2022 5:03 pm IST

Himachal assembly election 2022: शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है, यहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं 37 साल का रिकॉर्ड तोड़कर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही भाजपा ने कई बड़े नामों की जगह नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी है। जिनमें एक ‘चायवाले’ की भी खूब चर्चा है, जिसे भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह भी राजधानी शिमला से, शिमला अर्बन सीट पर पार्टी ने मंत्री और चार बार के विधायक की जगह चाय की दुकान चलाने वाले एक पुराने कार्यकर्ता को समर्पण और निष्ठा के कारण टिकट दिया है।

read more: Heavy Blasting in Satna : हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान | ब्लास्टिंग से आई घरों में दरारें

सुरेश भारद्वाज लगातार 4 बार से विधायक

बता दें कि इस सीट पर सुरेश भारद्वाज लगातार 4 बार से विधायक हैं। वह जयराम ठाकुर सरकार में मंत्री भी हैं। लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें कसुम्पटी सीट से लड़ाने का फैसला किया है। शिमला अर्बन सीट पर भारद्वाज की जगह पार्टी ने चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद को टिकट दिया है।

 ⁠

1991 से चाय की दुकान

Himachal assembly election 2022: साधारण परिवार से आने वाले संजय सूद sanjay sood shimla पार्टी का टिकट मिलने पर बेहद खुश हैं, वह पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहते हैं कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं और 1991 से चाय की दुकान चला रहे हैं। चाय बेचने से पहले वह घर-घर अखबार बांटकर अपना गुजारा करते थे। बेहद कठिनाई के साथ उन्होंने शिक्षा हासिल की और शुरुआत से ही आरएसएस से जुड़े रहे। सुरेश सूद विद्यार्थी परिषद में भी काम कर चुके हैं। सूद कहते हैं, ”मैं राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आता हूं, लेकिन हमेशा मैं सेवा के लिए तैयार रहा हूं।”

read more: म​हज 35 हजार रुपए में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगा लाइसेंस की जरूरत

32 साल से शिमला अर्बन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे भारद्वाज भी पार्टी के इस फैसले पर हैरान हैं। उन्होंने कहा, ”हिमाचल में सीट बदलकर दूसरे सीट से लड़ाने की प्रथा नहीं रही है। निश्चित तौर पर यह हैरान करने वाला है, क्योंकि मैंने लगातार 32 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।” फिर भी वह पार्टी के फैसले को सर्वोच्च बता रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com