एक्शन सीन करते वक्त टाइगर श्रॉफ को लगी चोट, पैर टूटा…
एक्शन सीन करते वक्त टाइगर श्रॉफ को लगी चोट, पैर टूटा : Tiger Shroff suffered a serious injury while doing an action scene, broke his leg.
Tiger Shroff broke his leg
मुंबई । टाइगर श्रॉफ अपने फिल्मों में खतरनाक एक्शन सीन करने के लिए जाने जाते है। वे अपनी फिल्मों के कई एक्शन सीन खुद ही करते है। जिसके कारण वे कई बार चोटिल भी हो जाते है। बीते दिनों एक्टर अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और एक्टर का पैर टूट गया।
इस बात की जानकारी वॉश बेसिन तोड़ने के चक्कर में उनके साथ हादसा हुआ है। दरअसल टाइगर के अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर विलेन से फाइट कर रहे होते हैं, अचानक वो वॉश बेसिन तोड़ने की कोशिश करते हैं, जिस कारण उनका पैर भी टूट जाता है।
वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- कंक्रीट का वॉश बेसिन तोड़ते समय मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर दूंगा और मैं अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहुंगा कि मैंने भी वॉश बेसिन तोड़ दी।

Facebook



