Today Live Breaking News 24th January 2026: दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ के समृद्ध आदिवासी परंपरा की झलक.. रिहर्सल में प्रदेश की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
Today Live Breaking News 24th January 2026: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज देशभर में तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई।
Today Live Breaking News 24th January 2026
- दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आदिवासी झांकी आकर्षण
- जनजातीय डिजिटल संग्रहालय थीम पर प्रस्तुति
- भोपाल में सबसे लंबी राज्य स्तरीय परेड
Today Live Breaking News 24th January 2026: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में छत्तीसगढ़ की झांकी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय की थीम पर आधारित इस झांकी में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, कला और आधुनिक तकनीक के समन्वय को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। जनजातीय समाज की समृद्ध विरासत की यह झलक दर्शकों के लिए खास आकर्षण रही

आज फुल ड्रेस रिहसल
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज देशभर में तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। (Today Live Breaking News 24th January 2026) इसी कड़ी में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। सुबह 9 बजे शुरू हुई इस रिहर्सल का जायजा डीजीपी कैलाश मकवाणा ने लिया।
Today Live Breaking News 24th January 2026: इस वर्ष भोपाल की परेड को अब तक की सबसे लंबी परेड बताया जा रहा है। परेड में कुल 23 प्लाटून शामिल हैं, जिनमें लगभग 1300 जवान, डॉग स्क्वॉड और विभिन्न सुरक्षा बलों की टुकड़ियाँ मौजूद रहीं। परेड के बाद स्कूली बच्चों और आदिवासी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
परेड में मध्यप्रदेश पुलिस, एसएएफ, पुलिस बैंड, एनसीसी (गर्ल्स व बॉयज विंग), स्काउट-गाइड, महिला शौर्य दल और एनएसएस की भागीदारी रहेगी। इसके साथ ही आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की केंद्रीय टुकड़ियाँ भी राज्य स्तरीय परेड में शामिल होंगी। परेड के कमांडर आईपीएस आयुष जाखड़ (एसडीओपी, ग्वालियर) होंगे, जबकि सेकेंड कमांडर डीएसपी नीलम (रतलाम) रहेंगी।
Today Live Breaking News 24th January 2026: गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियाँ भी निकाली जाएंगी। गृह विभाग की झांकी में डायल-112 सेवा और शहीद स्मारक को दर्शाया जाएगा। वहीं मध्यप्रदेश की झांकी इस वर्ष पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन और योगदान पर केंद्रित है। झांकी का पुरस्कार जनमत वोटिंग से तय किया जाएगा, जिसमें 26 से 28 जनवरी तक वोटिंग लाइनें खुली रहेंगी।
इन्हें भी पढ़ें:-
- उप्र : कौशांबी में मां पर छह माह के बेटे को बेचने का आरोप, बच्चा बरामद
- उप्र : बृज भूमि पर बसंत पंचमी से शुरू होगा 40 दिन का होली उत्सव
- इंडिगो की दिल्ली-पुणे उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली
- उप्र : ललितपुर में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके पाए गए
- डिवाइन के हरफनमौला खेल से गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 45 रन से हराया


Facebook


