Today Live Breaking News and Upates 28th December 2025
Today Live Breaking News and Upates 28th December 2025: रतलाम: नए साल 2026 की शुरुआत के पहले किसानों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश में सोयाबीन भावांतर योजना के तहत तीसरी किस्त का भुगतान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 दिसंबर यानी आज रतलाम के जावरा से किया जाएगा। कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे
Today Live Breaking News and Upates 28th December 2025: भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 22 दिसंबर को 4194 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।
सशक्त किसान, समृद्ध मध्यप्रदेश 🌾
—
भावान्तर योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सोयाबीन उत्पादक 𝟑.𝟕𝟕 लाख किसानों के खातों में ₹𝟖𝟏𝟎 करोड़ की राशि का अंतरण होगा।🗓️𝟐𝟖 दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟓
📍जावरा, रतलाम@DrMohanYadav51@projsratlam#भावान्तर_योजना https://t.co/fdy4KuZcvl— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) December 27, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-