Home » Breaking News » PM Modi Said in Bhavnagar
Today Live News 20th Sep 2025
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान.....
"मुरैना में देश का पहला सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित करके,हमने न केवल दरों के मामले में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, बल्कि यह पूरे देश में सबसे कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाली परियोजना भी बन गई है....
440 मेगावाट की यह परियोजना इसी उपलब्धि के साथ पूरी हो रही है....
यह देश की पहली सौर और भंडारण परियोजना है...
बिजली कंपनियों के लिए हमने जो पंप स्टोरेज और सौर ऊर्जा का संयोजन स्थापित किया है, वह कई मायनों में उल्लेखनीय है......
बड़वानी-
तेंदुए ने 7 साल की बच्ची का किया शिकार
घर से जबड़े में दबाकर ले गया था तेंदुआ
आसपास के इलाके के लोगों में दशहत
कई दिनों से ग्रामीणों पर कर रहा हमला
पहले भी एक बच्चे की तेंदुए के हमले से हो चुकी है मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के लिंबई गांव की घटना
भोपाल.......
BJYM की 21 सितंबर को अटल पथ पर ‘‘नमो युवा रन’’........
सुबह 7 बजे CM डॉ मोहन यादव ‘‘नमो युवा रन’’ में होंगे शामिल.....
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री ‘‘नमो युवा रन’’ में होगें शामिल....
‘‘नमो युवा रन’’ का समापन टी.टी. स्टेडियम पर समापन होगा....
फिटनेस, अनुशासन, ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश फैलाना ‘‘नमो युवा रन’’....
प्रदेश के 8 शहरों में हो रही है BJYM की ‘‘नमो युवा रन’’.....
भोपाल,इंदौर,ग्वालियर,जबलपुर,रीवा, रतलाम,सागर,उज्जैन में ‘नमो युवा रन’ .....
जबलपुर- मप्र हाईकोर्ट ने रचा इतिहास
आज छुट्टी के दिन बैठीं जजों की 8 बैंच
1 दिन में की गई 600 मामलों पर सुनवाई
पहली बार 1 दिन में 350 बेल एप्लिकेशन पर सुनाया फैसला
3 हज़ार बेल एप्लिकेशन की पेंडेंसी निपटाने की है योजना
बचे हुए केसेस में अगले शनिवार फिर बैठेंगी स्पेशल बैंच।
खरगोन-
प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया हमला
आरोपी का अन्य महिला से था अवैध संबंध
मृतका ने आरोपी से बातचीत कर दी थी बंद
नाराज होकर प्रेमी ने महिला के बच्चों के सामने की हत्या
आरोपी मांगीलाल अलावे को किया गिरफ्तार
कसरावद थाना क्षेत्र के खराडी बुजुर्ग की घटना
जबलपुर- रिवेन्यू बोर्ड के आदेश का पालन 23 सालों से ना होने का मामला
रायसेन कलेक्टर के रवैये पर HC सख्त
HC ने रायसेन कलेक्टर के खिलाफ जारी किया वॉरेंट
कलेक्टर के खिलाफ 25 हज़ार रु का बेलेबल वॉरेंट जारी
22 सितम्बर को पेश हों रायसेन कलेक्टर : HC
कलेक्टर के आचरण पर जवाब देने प्रमुख सचिव राजस्व भी हों हाजिर
HC ने रायसेन कलेक्टर को 19 सितम्बर को किया था तलब
पेश होने की बजाय कलेक्टर ने दिया था आपत्तिजनक जवाब
अपील फाईल करने का हवाला देकर पेश ना होने की कही थी बात।
रायपुर-
बीरगांव में मामूली एक्सीडेंट का विवाद बना बलवा
ऑटो चालक और बाइक सवार में जमकर मारपीट
ऑटो चालक यासीन ने अपने साथियों को बुलाया
मिलकर की बाइक सवार युवक-युवती की पिटाई
VHP और बजरंग दल ने किया थाने का घेराव
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
उरला थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- गरबा ट्रेनिंग पर हंगामा
गैर हिंदू द्वारा दी जा रही गरबा ट्रेनिंग पर हंगामा
हिंदू धर्मसेना के कार्यकर्ताओं ने रुकवाई ट्रेनिंग
रोहित एंथोनी नाम का युवक कटँगा स्थित कम्यूनिटी हॉल में दे रहा था ट्रेनिंग
नवरंग ऑफ जबलपुर बॉलीवुड नाईट के नाम पर होना था गरबा आयोजन
आयोजन ने माना अब तल नहीं ली गई प्रशासन से कोई अनुमति
इंदौर : काँग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान की अपील
गरबा पंडाल में न जाए मुस्लिम भाई,
गरबा पंडाल में जाने से करे परहेज़,
आखिर मुस्लिम कौम के लोग क्यों जाते है गरबे में ,हमारा वहाँ क्या काम ??
जब हमें पता है कि लोग हमें नही देखना चाहते
तो हमें अपनी इज्जत सम्मान रखना चाहिए,
जब आपको कोई भी दल वाले पकड़ते है मारपीट करते है तो आपके माँ बाप और हम परेशान होते है ।
कोई हिंदू दोस्त भी लेकर जाए तो साफ मना कर दें जहां हमारा काम नहीं वहां हमें नहीं जाना
बिग न्यूज़
ग्वालियर
बंदूक शौक पड़ा भारी,
लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने वाले लाइसेंस सस्पेंड,
158 से ज्यादा बंदूक के लाइसेंस निलंबित,
एसएसपी धर्मवीर सिंह बोले....
सेलिब्रेशन के दौरान किया गया था, हथियारों का उपयोग,
हथियारों को उस समय सीज किए गए थे, एफआईआर की गयी थी,
लेकिन आधिकांश केस में गंभीर गन शॉट इंजूरी में लाइसेंसी हथियारों का उपयोग हुआ है,
सुसाइड में हुआ है, लाइसेंस हथियार का गलत यूज हुए है,
2025 में 250 लाइसेंसी हथियारों को चिन्हित किया गया था,
जो अपराध में यूज हुए है,
अब तक 158 लाइसेंस सस्पेंड कराएं गए है,
कार्रवाई अभी ओर जारी रहेगी- धर्मवीर सिंह
4 अक्टूबर को HM अमित शाह जगदलपुर आएंगे
HM अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल होंगे
HM शाह को मुरिया दरबार के लिए निमंत्रण दिए है
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने HM को दिया था निमंत्रण
HM अमित शाह ने X में पोस्ट कर लिखा
मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं
नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है। आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। https://t.co/duqPYWFWp6
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2025
बिलासपुर-
मस्तूरी रोड पर कार चालकों के स्टंट मामले में HC ने लिया स्वत: संज्ञान
पुलिस की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
मौजूदा कार्रवाई को कोर्ट ने बताया नाकाफी
कोर्ट ने कहा- बिना कोर्ट की अनुमति अब गाड़ियां नहीं होगी रिलीज
प्रदेश के मुख्य सचिव को जारी हुआ नोटिस
पूछा- अबतक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत क्या-क्या की गई कार्रवाई
शपथपत्र के साथ जवाब किया तलब
अगली सुनवाई 23 सितंबर को तय
जशपुर-
जशपुर पुलिस का "ऑपरेशन मुस्कान" जारी
2 नाबालिग बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा
एक नाबालिग बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म
आरोपी नवीन भगत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली और सोनक्यारी थाना का मामला
छतरपुर-
कैदी वार्ड से अपराधी के भागने का मामला
कैदी वार्ड प्रभारी प्रधान आरक्षक बर्खास्त
SP ने प्रधान आरक्षक को बर्खास्त किया
11 सितंबर को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से भागा था
SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया था सस्पेंड
बीजापुर-
मुठभेड़ में मारी गई 2 महिला नक्सलियों की हुई पहचान
कमांडर रैंक की एक महिला और एक ACM सदस्य थी
दोनों महिला नक्सली पर 14 लाख रुपए का था इनाम
ACM सदस्य महिला नक्सली कांकेर जिले के पखांजूर की रहने वाली थी
5 लाख रुपए के इनामी DVCM राजू की पत्नी थी नक्सली
17 सितंबर को गढ़चिरौली के जंगल में हुई थी मुठभेड़
मौके से एक AK-47, पिस्तौल, और विस्फोटक सामान बरामद
जबलपुर- सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण
सोना बेचने का झांसा देकर 25 वर्षीय अंकित सोनी का अपहरण
आरोपियों ने बरेला ले जाकर बेटे से की बुरी तरह मारपीट
बेटे को छोड़ने के बदले पिता से मांगी 10 लाख या 80 ग्राम सोने की फिरौती
बेटे से छीनी दुकान की चाबी
पिता को पिस्टल की नोंक पर रखकर लूटा 80 ग्राम सोना
बेटे को बरेला रोड पर छोड़कर फरार हुए आरोपी
घायल का जिला अस्पताल में करवाया जा रहा इलाज
कोतवाली और बरेला थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
टीकमगढ़-
दुकानदार ने निजी होटल में फांसी लगाकर की खुदकुशी
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
ललितपुर के कोतवाली पुलिस पर लगाया आरोप
बेटे को झूठे केस में गिरफ्तार करने का आरोप
यूपी के ललितपुर का रहने वाला था मृतक
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई
जशपुर: हाथी ने महिला पर किया हमला
हमले में महिला की हुई मौत
जंगल में मशरूम उठाने के लिए गई थी महिला
घर लौटने के दौरान हाथी ने किया था हमला
वन विभाग मौके पर पहुंच जांच में जुटी
कुनकुरी वन परिक्षेत्र के कुड़केला गांव की घटना
इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं
वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था
स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा गया
ब्रेक
NSUI, युका कार्यकर्ता पर fir दर्ज का मामला,
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा एसएसपी ऑफिस,
एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज होने का कर रहे विरोध
युका अध्यक्ष, विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, सुबोध हरितवाल शामिल,
कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल 3 साल से गायब
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
रामगोपाल को कांग्रेस वाले अंडरग्राउंड करके रखे हैं
रामगोपाल अग्रवाल के पास सभी राज है
रामगोपाल बाहर आए तो सभी चीजें कबूल लेंगे
आज तकनीक है अंडरग्राउंड को भी डिटेक्ट कर लेंगे
चोर-चोर मौसेरे भाई मिलकर पैसे डकार गए
रायपुर...
कमिश्नर प्रणाली लागू करने की कवायद तेज...
7 सदस्यीय कमेटी की अहम बैठक जारी...
प्रदीप गुप्ता, अजय यादव, संतोष सिंह,ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा समेत अमरेश मिश्रा बैठक में शामिल...
ADG प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में हो रही है बैठक...
इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी पहलुओं पर हो रही है चर्चा...
पुलिस कंट्रोल रूम स्थित C4 बिल्डिंग के सभागार में हो रही है अहम बैठक...
जांजगीर-
पामगढ़ MLA के कथित ऑडियो वायरल होने का मामला
वायरल ऑडियो को लेकर BJP ने प्रेस कांफ्रेंस की
BJP जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने कहा
विधायक को FIR करवाना चाहिए
विधायक ने अब तक नहीं करवाई है FIR
बीजेपी ने मामले में जांच की मांग की
सरकार से जांच टीम गठित करने की मांग
रायपुर: झारखंड पश्चिम बंगाल बोर्डर पर रेल रोको आंदोलन
रेल रोको आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ में भी
रायगढ़, खरसिया, सक्ति, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर स्टेशन में 6 ट्रेनों को रोका गया
3 ट्रेनों को महाराष्ट्र में रोका गया
रायपुर:CM विष्णुदेव साय ने X पोस्ट कर जताया दुख
मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है
छग के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव सहित दो जवान शहीद
मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं: CM साय
शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं साझा करता हूं
अंबिकापुर-
अंबिकापुर में काम पर लौटे NHM स्वास्थ्य कर्मचारी
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
ढ़ोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे थे हड़ताल
7 मांगे हुई पूरी, अन्य मांगो पर विचार कर लिया जाएगा निर्णय
इंदौर : इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को लेकर युवती ने दो वीडियो और किए पोस्ट
रंजीत पर एक अन्य महिला से पैसे मांगने के युवती ने लगाए आरोप
वीडियो में एक ऑडियो क्लिप भी साथ में की युवती ने अपलोड
ऑडियो में रंजीत की बातचीत किसी महिला से होने का दावा
दूसरे वीडियो में युवती ने लिखा, पिछले 10 साल से रंजीत कर रहा है महिलाओं को ब्लेक मेल
मामले में रंजीत के खिलाफ चल रही है विभागीय जांच
भावनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
भारत आज विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है
दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है
हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना ही होगा
जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता, उतनी ज्यादा देश की विफलता
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना ही होगा
महतारी वंदन योजना पर दीपक बैज का बड़ा आरोप
परीक्षण के नाम पर हितग्राहियों के नाम काट रही सरकार
जिन्हे 14 महीनो से लाभ मिल रहा, उनका भी नाम काट रहे
बस्तर के 4 जिलों में 4 हजार से ज्यादा नाम काटे गए
नए नियम के नाम पर नाम काटने का षड्यंत्र कर रही सरकार
पहले से ही सिर्फ 60 विवाहित महिला को ही मिल रहा था लाभ
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,CM डॉ मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सीएम हाउस में की बैठक...
प्रदेश सरकार और संगठन के आगामी कार्यक्रमों सेवा पखवाड़ा,आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,जीएसटी रिफॉर्म्स और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हुई बैठक...
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,राजेंद्र शुक्ल,मंत्री प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय,राकेश सिंह बैठक में रहे मौजूद....
मंत्रियों के कामकाज,समन्वय पर भी बैठक में हुई चर्चा.....
भिलाई: दुर्ग पुलिस ने 6.60 करोड़ कैश बरामद किया
रायपुर से गुजरात जा रहे 4 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा
महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी से गुजरात जा रहे थे चारों लोग
पुलिस चैकिंग के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई: दुर्ग पुलिस ने 6.60 करोड़ कैश बरामद किया
रायपुर से गुजरात जा रहे 4 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा
महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी से गुजराक जा रहे थे चारों लोग
पुलिस चैकिंग के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर...
सायबर अपराध से जुड़ी बड़ी खबर...
केंद्रीय गृह विभाग के समन्वय पोर्टल से आये पत्र के बाद FIR दर्ज...
111 म्यूल खातों में ठगी के 19 करोड़ रुपयों के जमा होने का हुआ खुलासा...
IDBI,DCB बैंकों में ज्यादा म्यूल खाते आए सामने...
आजाद चौक,देवेंद्र नगर, समेत 6 थानों में FIR दर्ज...
अज्ञात म्यूल खाता धारकों के खिलाफ FIR दर्ज...
Today Live News and Update 20th Sep 2025: भावनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2047 तक हमें विकसित होना है तो भारत को आत्मनिर्भर होना ही होगा… इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। 140 करोड़ देशवासियों का एक ही संकल्प होना चाहिए- चिप हो या शिप… हमें भारत में ही बनाने होंगे। इसी सोच के साथ आज भारत समुद्री क्षेत्र भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करने जा रहा है। देश के समुद्री क्षेत्र को मजबूती देने के लिए एक बहुत ऐतिहासिक निर्णय हुआ है… अब सरकार ने बड़े जहाजों को इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में मान्यता दे दी है।”
#WATCH भावनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2047 तक हमें विकसित होना है तो भारत को आत्मनिर्भर होना ही होगा… इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। 140 करोड़ देशवासियों का एक ही संकल्प होना चाहिए- चिप हो या शिप… हमें भारत में ही बनाने होंगे। इसी सोच के साथ आज भारत… pic.twitter.com/34nqWJ26yI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2025
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान.....
"मुरैना में देश का पहला सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित करके,हमने न केवल दरों के मामले में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, बल्कि यह पूरे देश में सबसे कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाली परियोजना भी बन गई है....
440 मेगावाट की यह परियोजना इसी उपलब्धि के साथ पूरी हो रही है....
यह देश की पहली सौर और भंडारण परियोजना है...
बिजली कंपनियों के लिए हमने जो पंप स्टोरेज और सौर ऊर्जा का संयोजन स्थापित किया है, वह कई मायनों में उल्लेखनीय है......
बड़वानी-
तेंदुए ने 7 साल की बच्ची का किया शिकार
घर से जबड़े में दबाकर ले गया था तेंदुआ
आसपास के इलाके के लोगों में दशहत
कई दिनों से ग्रामीणों पर कर रहा हमला
पहले भी एक बच्चे की तेंदुए के हमले से हो चुकी है मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के लिंबई गांव की घटना
भोपाल.......
BJYM की 21 सितंबर को अटल पथ पर ‘‘नमो युवा रन’’........
सुबह 7 बजे CM डॉ मोहन यादव ‘‘नमो युवा रन’’ में होंगे शामिल.....
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री ‘‘नमो युवा रन’’ में होगें शामिल....
‘‘नमो युवा रन’’ का समापन टी.टी. स्टेडियम पर समापन होगा....
फिटनेस, अनुशासन, ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश फैलाना ‘‘नमो युवा रन’’....
प्रदेश के 8 शहरों में हो रही है BJYM की ‘‘नमो युवा रन’’.....
भोपाल,इंदौर,ग्वालियर,जबलपुर,रीवा, रतलाम,सागर,उज्जैन में ‘नमो युवा रन’ .....
जबलपुर- मप्र हाईकोर्ट ने रचा इतिहास
आज छुट्टी के दिन बैठीं जजों की 8 बैंच
1 दिन में की गई 600 मामलों पर सुनवाई
पहली बार 1 दिन में 350 बेल एप्लिकेशन पर सुनाया फैसला
3 हज़ार बेल एप्लिकेशन की पेंडेंसी निपटाने की है योजना
बचे हुए केसेस में अगले शनिवार फिर बैठेंगी स्पेशल बैंच।
खरगोन-
प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया हमला
आरोपी का अन्य महिला से था अवैध संबंध
मृतका ने आरोपी से बातचीत कर दी थी बंद
नाराज होकर प्रेमी ने महिला के बच्चों के सामने की हत्या
आरोपी मांगीलाल अलावे को किया गिरफ्तार
कसरावद थाना क्षेत्र के खराडी बुजुर्ग की घटना
जबलपुर- रिवेन्यू बोर्ड के आदेश का पालन 23 सालों से ना होने का मामला
रायसेन कलेक्टर के रवैये पर HC सख्त
HC ने रायसेन कलेक्टर के खिलाफ जारी किया वॉरेंट
कलेक्टर के खिलाफ 25 हज़ार रु का बेलेबल वॉरेंट जारी
22 सितम्बर को पेश हों रायसेन कलेक्टर : HC
कलेक्टर के आचरण पर जवाब देने प्रमुख सचिव राजस्व भी हों हाजिर
HC ने रायसेन कलेक्टर को 19 सितम्बर को किया था तलब
पेश होने की बजाय कलेक्टर ने दिया था आपत्तिजनक जवाब
अपील फाईल करने का हवाला देकर पेश ना होने की कही थी बात।
रायपुर-
बीरगांव में मामूली एक्सीडेंट का विवाद बना बलवा
ऑटो चालक और बाइक सवार में जमकर मारपीट
ऑटो चालक यासीन ने अपने साथियों को बुलाया
मिलकर की बाइक सवार युवक-युवती की पिटाई
VHP और बजरंग दल ने किया थाने का घेराव
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
उरला थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- गरबा ट्रेनिंग पर हंगामा
गैर हिंदू द्वारा दी जा रही गरबा ट्रेनिंग पर हंगामा
हिंदू धर्मसेना के कार्यकर्ताओं ने रुकवाई ट्रेनिंग
रोहित एंथोनी नाम का युवक कटँगा स्थित कम्यूनिटी हॉल में दे रहा था ट्रेनिंग
नवरंग ऑफ जबलपुर बॉलीवुड नाईट के नाम पर होना था गरबा आयोजन
आयोजन ने माना अब तल नहीं ली गई प्रशासन से कोई अनुमति
इंदौर : काँग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान की अपील
गरबा पंडाल में न जाए मुस्लिम भाई,
गरबा पंडाल में जाने से करे परहेज़,
आखिर मुस्लिम कौम के लोग क्यों जाते है गरबे में ,हमारा वहाँ क्या काम ??
जब हमें पता है कि लोग हमें नही देखना चाहते
तो हमें अपनी इज्जत सम्मान रखना चाहिए,
जब आपको कोई भी दल वाले पकड़ते है मारपीट करते है तो आपके माँ बाप और हम परेशान होते है ।
कोई हिंदू दोस्त भी लेकर जाए तो साफ मना कर दें जहां हमारा काम नहीं वहां हमें नहीं जाना
बिग न्यूज़
ग्वालियर
बंदूक शौक पड़ा भारी,
लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने वाले लाइसेंस सस्पेंड,
158 से ज्यादा बंदूक के लाइसेंस निलंबित,
एसएसपी धर्मवीर सिंह बोले....
सेलिब्रेशन के दौरान किया गया था, हथियारों का उपयोग,
हथियारों को उस समय सीज किए गए थे, एफआईआर की गयी थी,
लेकिन आधिकांश केस में गंभीर गन शॉट इंजूरी में लाइसेंसी हथियारों का उपयोग हुआ है,
सुसाइड में हुआ है, लाइसेंस हथियार का गलत यूज हुए है,
2025 में 250 लाइसेंसी हथियारों को चिन्हित किया गया था,
जो अपराध में यूज हुए है,
अब तक 158 लाइसेंस सस्पेंड कराएं गए है,
कार्रवाई अभी ओर जारी रहेगी- धर्मवीर सिंह
4 अक्टूबर को HM अमित शाह जगदलपुर आएंगे
HM अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल होंगे
HM शाह को मुरिया दरबार के लिए निमंत्रण दिए है
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने HM को दिया था निमंत्रण
HM अमित शाह ने X में पोस्ट कर लिखा
मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं
नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है। आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। https://t.co/duqPYWFWp6
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2025
बिलासपुर-
मस्तूरी रोड पर कार चालकों के स्टंट मामले में HC ने लिया स्वत: संज्ञान
पुलिस की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
मौजूदा कार्रवाई को कोर्ट ने बताया नाकाफी
कोर्ट ने कहा- बिना कोर्ट की अनुमति अब गाड़ियां नहीं होगी रिलीज
प्रदेश के मुख्य सचिव को जारी हुआ नोटिस
पूछा- अबतक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत क्या-क्या की गई कार्रवाई
शपथपत्र के साथ जवाब किया तलब
अगली सुनवाई 23 सितंबर को तय
जशपुर-
जशपुर पुलिस का "ऑपरेशन मुस्कान" जारी
2 नाबालिग बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा
एक नाबालिग बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म
आरोपी नवीन भगत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली और सोनक्यारी थाना का मामला
छतरपुर-
कैदी वार्ड से अपराधी के भागने का मामला
कैदी वार्ड प्रभारी प्रधान आरक्षक बर्खास्त
SP ने प्रधान आरक्षक को बर्खास्त किया
11 सितंबर को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से भागा था
SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया था सस्पेंड
बीजापुर-
मुठभेड़ में मारी गई 2 महिला नक्सलियों की हुई पहचान
कमांडर रैंक की एक महिला और एक ACM सदस्य थी
दोनों महिला नक्सली पर 14 लाख रुपए का था इनाम
ACM सदस्य महिला नक्सली कांकेर जिले के पखांजूर की रहने वाली थी
5 लाख रुपए के इनामी DVCM राजू की पत्नी थी नक्सली
17 सितंबर को गढ़चिरौली के जंगल में हुई थी मुठभेड़
मौके से एक AK-47, पिस्तौल, और विस्फोटक सामान बरामद
जबलपुर- सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण
सोना बेचने का झांसा देकर 25 वर्षीय अंकित सोनी का अपहरण
आरोपियों ने बरेला ले जाकर बेटे से की बुरी तरह मारपीट
बेटे को छोड़ने के बदले पिता से मांगी 10 लाख या 80 ग्राम सोने की फिरौती
बेटे से छीनी दुकान की चाबी
पिता को पिस्टल की नोंक पर रखकर लूटा 80 ग्राम सोना
बेटे को बरेला रोड पर छोड़कर फरार हुए आरोपी
घायल का जिला अस्पताल में करवाया जा रहा इलाज
कोतवाली और बरेला थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
टीकमगढ़-
दुकानदार ने निजी होटल में फांसी लगाकर की खुदकुशी
पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद
ललितपुर के कोतवाली पुलिस पर लगाया आरोप
बेटे को झूठे केस में गिरफ्तार करने का आरोप
यूपी के ललितपुर का रहने वाला था मृतक
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई
जशपुर: हाथी ने महिला पर किया हमला
हमले में महिला की हुई मौत
जंगल में मशरूम उठाने के लिए गई थी महिला
घर लौटने के दौरान हाथी ने किया था हमला
वन विभाग मौके पर पहुंच जांच में जुटी
कुनकुरी वन परिक्षेत्र के कुड़केला गांव की घटना
इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं
वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था
स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा गया
ब्रेक
NSUI, युका कार्यकर्ता पर fir दर्ज का मामला,
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा एसएसपी ऑफिस,
एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज होने का कर रहे विरोध
युका अध्यक्ष, विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, सुबोध हरितवाल शामिल,
कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल 3 साल से गायब
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
रामगोपाल को कांग्रेस वाले अंडरग्राउंड करके रखे हैं
रामगोपाल अग्रवाल के पास सभी राज है
रामगोपाल बाहर आए तो सभी चीजें कबूल लेंगे
आज तकनीक है अंडरग्राउंड को भी डिटेक्ट कर लेंगे
चोर-चोर मौसेरे भाई मिलकर पैसे डकार गए
रायपुर...
कमिश्नर प्रणाली लागू करने की कवायद तेज...
7 सदस्यीय कमेटी की अहम बैठक जारी...
प्रदीप गुप्ता, अजय यादव, संतोष सिंह,ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा समेत अमरेश मिश्रा बैठक में शामिल...
ADG प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में हो रही है बैठक...
इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी पहलुओं पर हो रही है चर्चा...
पुलिस कंट्रोल रूम स्थित C4 बिल्डिंग के सभागार में हो रही है अहम बैठक...
जांजगीर-
पामगढ़ MLA के कथित ऑडियो वायरल होने का मामला
वायरल ऑडियो को लेकर BJP ने प्रेस कांफ्रेंस की
BJP जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने कहा
विधायक को FIR करवाना चाहिए
विधायक ने अब तक नहीं करवाई है FIR
बीजेपी ने मामले में जांच की मांग की
सरकार से जांच टीम गठित करने की मांग
रायपुर: झारखंड पश्चिम बंगाल बोर्डर पर रेल रोको आंदोलन
रेल रोको आंदोलन का असर छत्तीसगढ़ में भी
रायगढ़, खरसिया, सक्ति, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर स्टेशन में 6 ट्रेनों को रोका गया
3 ट्रेनों को महाराष्ट्र में रोका गया
रायपुर:CM विष्णुदेव साय ने X पोस्ट कर जताया दुख
मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है
छग के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव सहित दो जवान शहीद
मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं: CM साय
शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं साझा करता हूं
अंबिकापुर-
अंबिकापुर में काम पर लौटे NHM स्वास्थ्य कर्मचारी
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
ढ़ोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे थे हड़ताल
7 मांगे हुई पूरी, अन्य मांगो पर विचार कर लिया जाएगा निर्णय
इंदौर : इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को लेकर युवती ने दो वीडियो और किए पोस्ट
रंजीत पर एक अन्य महिला से पैसे मांगने के युवती ने लगाए आरोप
वीडियो में एक ऑडियो क्लिप भी साथ में की युवती ने अपलोड
ऑडियो में रंजीत की बातचीत किसी महिला से होने का दावा
दूसरे वीडियो में युवती ने लिखा, पिछले 10 साल से रंजीत कर रहा है महिलाओं को ब्लेक मेल
मामले में रंजीत के खिलाफ चल रही है विभागीय जांच
भावनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
भारत आज विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है
दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है
हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना ही होगा
जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता, उतनी ज्यादा देश की विफलता
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना ही होगा
महतारी वंदन योजना पर दीपक बैज का बड़ा आरोप
परीक्षण के नाम पर हितग्राहियों के नाम काट रही सरकार
जिन्हे 14 महीनो से लाभ मिल रहा, उनका भी नाम काट रहे
बस्तर के 4 जिलों में 4 हजार से ज्यादा नाम काटे गए
नए नियम के नाम पर नाम काटने का षड्यंत्र कर रही सरकार
पहले से ही सिर्फ 60 विवाहित महिला को ही मिल रहा था लाभ
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,CM डॉ मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सीएम हाउस में की बैठक...
प्रदेश सरकार और संगठन के आगामी कार्यक्रमों सेवा पखवाड़ा,आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,जीएसटी रिफॉर्म्स और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हुई बैठक...
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,राजेंद्र शुक्ल,मंत्री प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय,राकेश सिंह बैठक में रहे मौजूद....
मंत्रियों के कामकाज,समन्वय पर भी बैठक में हुई चर्चा.....
भिलाई: दुर्ग पुलिस ने 6.60 करोड़ कैश बरामद किया
रायपुर से गुजरात जा रहे 4 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा
महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी से गुजरात जा रहे थे चारों लोग
पुलिस चैकिंग के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई: दुर्ग पुलिस ने 6.60 करोड़ कैश बरामद किया
रायपुर से गुजरात जा रहे 4 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा
महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी से गुजराक जा रहे थे चारों लोग
पुलिस चैकिंग के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर...
सायबर अपराध से जुड़ी बड़ी खबर...
केंद्रीय गृह विभाग के समन्वय पोर्टल से आये पत्र के बाद FIR दर्ज...
111 म्यूल खातों में ठगी के 19 करोड़ रुपयों के जमा होने का हुआ खुलासा...
IDBI,DCB बैंकों में ज्यादा म्यूल खाते आए सामने...
आजाद चौक,देवेंद्र नगर, समेत 6 थानों में FIR दर्ज...
अज्ञात म्यूल खाता धारकों के खिलाफ FIR दर्ज...