Today Live News and Updates 10th October 2025: करवा चौथ पर सुहागनों को मिला चांद का दीदार, छलनी से देखा चांद और पति का चेहरा, फिर खोला व्रत

Today Live News and Updates 10th October 2025: करवा चौथ पर सुहागनों को मिला चांद का दीदार, छलनी से देखा चांद और पति का चेहरा, फिर खोला व्रत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 11:43 PM IST

Today Live News and Updates 10th October 2025

Today Live News and Updates 10th October 2025:  दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में गुरुवार रात करवा चौथ का चांद नजर आ गया। चांद के दीदार के साथ ही देशभर की सुहागनों ने व्रत खोलना शुरू कर दिया और अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य के लिए प्रार्थना की। करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में वैवाहिक प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं सूर्योदय से पूर्व संकल्प लेकर निर्जला व्रत रखती हैं और दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किए उपवास करती हैं। यह व्रत तब तक पूरा नहीं होता जब तक चांद को देखा न जाए और चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित न किया जाए।