Smriti Mandhana Wedding News || Image- hungamaexpress file
Smriti Mandhana Wedding News: मुंबई: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने निजी जीवन को लेकर हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी किया है। इस बयान में उन्होंने संगीतकार/फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने की पुष्टि की है। रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक पोस्ट शेयर किया गया। यह पोस्ट मंधाना के शादी के अफवाहों से जुड़ा था।
मंधाना ने कहा, “पिछले कुछ हफ़्तों में मेरी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय खुलकर बोलना मेरे लिए ज़रूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूँ और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूँ, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि मेरी शादी रद्द हो गई है।”
Smriti Mandhana Wedding News: मंधाना ने प्रशंसकों और मीडिया से परिवारों को आगे बढ़ने का मौका देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूँ और आप सभी से भी यही करने की अपील करती हूँ। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका दें।”
उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को लेकर कहा कि “मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक उच्च उद्देश्य है और मेरे लिए वह हमेशा उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूँ कि जब तक संभव हो, भारत के लिए खेलती रहूँ और ट्रॉफ़ियाँ जीतूँ और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा।” मंधाना ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए संदेश का अंत किया। “आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।”
Smriti Mandhana Wedding News: बता दें कि, मंधाना और पलाश की शादी बीते 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में तय थी। लेकिन शादी वाले दिन सुबह, मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना को सीने में तेज़ दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके तुरंत बाद, पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद परिवारो ने समारोह रद्द कर दिया। उस समय मंधाना के मैनेजर ने कहा कि किसी भी नई तारीख पर विचार करने से पहले उनके पिता के स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
BREAKING NEWS 🚨 Smriti Mandhana says “My wedding with Palash called off. I would like to end it here.” pic.twitter.com/ajBv2DscQD
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) December 7, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-