Today Live News and Updates 10th Sep 2025: CG News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम फेल, नहीं उतर पा रहे विमान
Today Live News and Updates 10th Sep 2025: पीएम मोदी और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई बातचीत, रणनीतिक साझेदारी को किया मजबूत
Live Breaking News and Updates 10th Sep 2025
रायपुरः CG News: राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था। इसके चलते कई फ्लाइटों को भोपाल सहित अन्य जगहों पर डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E5138 को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। ज्यादातर रायपुर और दुर्ग के रहने वाले हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट को वापस दिल्ली भेजा गया है।
इन विमानों को किया गया डायवर्ट
- रात सवा 8 बजे कोलकाता से रायपुर आने प्लाइट नंबर 6E7215 को भुवनेश्वर किया गया डायवर्ट
- रात 8:20 पर हैदराबाद से रायपुर आने वाली प्लाइट नंबर 6E7248 को भी भेजा गया भुवनेश्वर
- रात 8:55 पर दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट नंबर- 6E5138 को किया गया भोपाल डायवर्ट
- रात 9:05 पर पुणे से रायपुर आ रही फ्लाइट नंबर- 6E6905 को नागपुर में उतारा गया
- रात 9:30 पर मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट नंबर- 6E5148 को नागपुर किया गया डायवर्ट

Facebook



