Home » Breaking News » Former Chhattisgarh Governor Shekhar Dutt passes away
Gujarat Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
इंदौर
स्टूडियो अपार्टमेंट में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले
हिंदू संगठनों ने की घेराबंदी
युवक ने पहले नाम बताया रमेश जायसवाल
सख्ती से पूछताछ में युवक निकला शेख अरबाज, शहडोल का निवासी
युवक के मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो
कई लड़कियों से संबंध होने के मिले सुराग
मुस्लिम युवक ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर भी लगाया गंभीर आरोप
युवती को फंसाने के बदले 2 लाख रुपए फंडिंग का किया दावा
युवक ने बताया- राऊ इलाके में एक और युवती को साथ रखता हूं
दो लैपटॉप में और भी वीडियो है
हिंदू संगठन ने युवक और युवती को लसूडिया पुलिस के हवाले किया
लसूडिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
छतरपुर-
महाराष्ट्र के एक गांव को वहां के लोगों ने इस्लामिक स्टेट घोषित किया
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, घोषणा करने से कुछ नहीं होता
कानून और नियम है, ऐसे तो हम भी हर गांव को हिन्दू गांव घोषित कर सकते है
लेकिन चीजें नियम से होती है : धीरेंद्र शास्त्री
रायपुर-
डॉक्टरों की टीम को CBI ने किया गिरफ्तार
नया रायपुर में निजी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंची थी डॉक्टरों की टीम
कॉलेज प्रबंधन से 55 लाख रुपए हवाला के ज़रिए लेने का आरोप
CBI ने 3 डॉक्टरो समेत कुल 6 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
डॉ.मंजुप्पा CN, डॉ.चित्रा एम एस, डॉ. अशोक सालके
अतुल कुमार तिवारी और सतीशा ए को कोर्ट में किया पेश
7 जुलाई तक रिमांड पर CBI को सौंपा
जबलपुर- रेलवे ट्रैक पर मोबाईल में गेम खेलना पड़ा भारी
मोबाईल गेम में मशगूल युवक ने नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न
ट्रेन की टक्कर से कटा युवक का पंजा
घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में किया गया भर्ती
डॉक्टर्स की टीम कर रही युवक का इलाज।
रायपुर ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा दिवंगत कवि सुरेंद्र दुबे के घर पहुंचे ,
पत्नी ,बच्चे और घरवालों से मिलकर दी सांत्वना ,
कहा कि सुरेंद्र दुबे का जाना छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति की अपूर्णीय क्षति है ,
जोधपुर- राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर
नुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा
नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो है हनुमान बेनीवाल
बिजली का बिल बकाया होने से काटा गया कनेक्शन
करीब 11 लाख, 61 हजार रु बिजली बिल बकाया
पिछले 6-7 साल से बिजली का बिल नहीं भरा
बिजली कनेक्शन काटने का वीडियो भी आया सामने
रायपुर ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा दिवंगत कवि सुरेंद्र दुबे के घर पहुंचे ,
पत्नी ,बच्चे और घरवालों से मिलकर दी सांत्वना ,
कहा कि सुरेंद्र दुबे का जाना छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति की अपूर्णीय क्षति है ,
बिलासपुर
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का बड़ा बयान
आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
आदिवासियों का सबसे ज्यादा शोषण कांग्रेस शासनकाल में हुआ
वर्ष 2018 से 2023 तक 5 साल कांग्रेस अपना जेब भरने में लगी रही
तब उन्हें आदिवासियों की, किसानों की याद नहीं आई
कांग्रेसी तब केवल अपना जेब भरने में मगन थे
आज उन्हें आदिवासियों की याद आ रही है जब वे सत्ता में नहीं हैं
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ में हो रही बिजली कटौती पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज ,
कहा कि कल हमने धमतरी में टॉर्च जलाकर बैठक ली,
धमतरी जैसे शहर में बिजली गुल हो गई थी,
जिला कांग्रेस भवन में बैठक थी,
यहां बिजली चली जाती है सांय सांय,
राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए .....
भोपाल....
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम और NCB ने पकड़ा LSD ड्रग्स के साथ आरोपी...
आरोपी ऑनलाईन वेबसाइट से बुक कर केरला से डाक पार्सल से मंगवाता था ड्रग्स....
क्राईम ब्रांच ने डाकिया बनकर आरोपी को पकड़ा...
आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को बेचता था ड्रग्स....
LSD ड्रग की भोपाल में पहली कार्रवाई...
गरियाबंद
बरसते पानी में आदिवासियों ने निकाली रैली
वन अधिकार के नियमों में बदलाव से हैं नाराज
ग्राम सभा के अधिकारों पर लगाया आरोप
नोडल अधिकारी वन विभाग को नहीं रखने की मांग
आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर की नारेबाजी
अपर कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
ब्रेकिंग,
मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.
आपातकाल के 50 पर हो रहा कार्यक्रम.
मॉक पार्लियामेंट में आपातकाल पर हो रही बहस
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम
रायपुर के अग्रसेन धाम में हो रहा कार्यक्रम का आयोजन.
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक मौजूद.
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद.
बड़ी संख्या में BJYM के कार्यकर्ता मौजूद
रामानुजगंज
अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग ने की कार्रवाई
भू- माफियाओं के 8 घरों को किया गया जमींदोज
40 एकड़ वन भूमि को कराया गया कब्जामुक्त
वन भूमि पर घर बनाकर रह रहे थे कब्जाधारी
वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के चूमरा गांव का मामला
तिल्दा-
महिला वाशरूम में रिकॉर्डिंग मोड पर मिला मोबाइल
चोरी छिपे प्रधानपाठक बनाता था अश्लील वीडियो
शिक्षिकाओं ने तिल्दा नेवरा थाने में की शिकायत
शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू पर FIR हुई दर्ज
लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था वीडियो
पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप किए जब्त
जबलपुर- स्ट्रीट डॉग के 6 पिल्लों की हत्या
राजेश दहिया नाम के शख्स ने डंडे मारकर की हत्या
एनिमल लवर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की धाराओं में मामला दर्ज
आधारताल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना।
टीकमगढ़-
महिला ने पति के खिलाफ की मारपीट का केस दर्ज
पति पर जिस्म का धंधा कराने का भी लगाया आरोप
1 साल पहले महिला की हुई थी शादी
छग के बलरामपुर जिले की रहने वाली है महिला
महिला के चाचा ने डेढ़ लाख रु में कराई थी शादी
कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद-
कलेक्टर ने देवभोग के विराट नाला का किया निरीक्षण
बारिश के दिनों में पुल के ऊपर से बहता है पानी
आवागमन में लोगों को होती है परेशानी
पुल निर्माण के लिए टेंडर दे दिया गया है
जल्द ही निर्माण कार्य चालू होगा: कलेक्टर
पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ की मिली है स्वीकृति
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...गढ़चिरौली का नक्सलवाद लगभग खत्म होने की कगार पर है... हमारे गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य रखा है और हम उसी राह पर हैं। नक्सलवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... हम… pic.twitter.com/VM5jtbaeeA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने बाढ़ की तैयारियों पर कहा, "बाढ़ को लेकर बैठकें की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो हम उससे निपट सकें। बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं... फिलहाल कोई खतरा नहीं है... सभी अधिकारी भ्रमण पर हैं... अभी सरयू खतरे के निशान से नीचे है। जल पुलिस और SDRF भी तैनात है..."
#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने बाढ़ की तैयारियों पर कहा, "बाढ़ को लेकर बैठकें की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो हम उससे निपट सकें। बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं... फिलहाल कोई खतरा नहीं है... सभी अधिकारी… pic.twitter.com/MUccmJFTq3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
मंडी: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "यहां बेहद नुकसान हुआ है। 61 लोग जिनके घर इस भूस्खलन में बह गए, वे सब सुरक्षित हैं और उन्हें राहत कैंप में ठहराया गया है। बड़ी-बड़ी चट्टानों के खिसकने के कारणों की जांच जरूरी है। एक रात में 8-10 बादल फटने की घटना सामने आई हैं। कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन का असर भी नजर आता है।"
#WATCH मंडी: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "यहां बेहद नुकसान हुआ है। 61 लोग जिनके घर इस भूस्खलन में बह गए, वे सब सुरक्षित हैं और उन्हें राहत कैंप में ठहराया गया है। बड़ी-बड़ी चट्टानों के खिसकने के कारणों की जांच जरूरी है। एक रात में 8-10 बादल फटने की घटना सामने आई… https://t.co/4RxQh0gZ1O pic.twitter.com/RFRydT5JvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
पटना(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है। बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं। अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर कार्रवाई की? ये कैसे संभव है कि उनकी कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी 58 साल की आयु में पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो जाएं... बिहार चुनाव के बाद जद(यू) दल का अस्तित्व बचने वाला नहीं है।"
#WATCH पटना(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है। बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं। अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर… pic.twitter.com/m0Oolppvou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं, समिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं। हम समिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में 2026 की लड़ाई लड़ेंगे, हमारी पार्टी नीति आधारित पार्टी है, नेता आधारित पार्टी नहीं। हमें बंगाल को बचाना है, सरकार बदलनी है, भाजपा सरकार लानी है, सुशासन स्थापित करना है।"
#WATCH | कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं, समिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं। हम समिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता सुवेंदु… pic.twitter.com/eRj2mL2ugw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
बिलासपुर-
कांग्रेस का जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू
अरपा नदी के मंगला स्थित पाट बाबा घाट में कर रहे आंदोलन
रेत के अवैध खनन, भंडारण और कीमत के विरोध में प्रदर्शन
जिले के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जल सत्याग्रह में शामिल
जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में हो रहा विरोध प्रदर्शन
जबलपुर- पत्नी के अफेयर से परेशान पति की आत्महत्या मामला
ASP सिटी आनन्द कलादगी ने IBC24 की ख़बर पर लिया संज्ञान
मृतक द्वारा स्टेटस में लगाए गए सुसाइड नोट की जांच के निर्देश
घमापुर थाना प्रभारी को दिए जांच और कार्यवाई के निर्देश
आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वालों पर होगी कार्यवाई : ASP
जबलपुर- पत्नी के अफेयर से परेशान पति की आत्महत्या मामला
ASP सिटी आनन्द कलादगी ने IBC24 की ख़बर पर लिया संज्ञान
मृतक द्वारा स्टेटस में लगाए गए सुसाइड नोट की जांच के निर्देश
घमापुर थाना प्रभारी को दिए जांच और कार्यवाई के निर्देश
आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वालों पर होगी कार्यवाई : ASP
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
डा. अतिन कुंडू मामले की कराई जाएगी जांच
मेकाहारा में पदस्थ , फिर रावतपुरा मिडिकल कॉलेज में ऑफिसर कैसे है
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से कराएंगे जांच
जो भी दोषी होगा, उस पर की जाएगी करवाई
यह बेहद संवेदनशील मामला है: जायसवाल
एमसीआई टीम की गिरफ्तारी में उछला हैं इनका नाम
यहां मेडिकल डायरेक्टर है डा कुंडू
जबकि इनकी पोस्टिंग सरकारी मेकाहारा अस्पताल में हैं
अयोध्या।
अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹10000 मांग रहा है लेखपाल। बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। वायरल वीडियो में मृत्यु संबंध प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ₹10000 रिश्वत लेता नजर आ रहा है लेखपाल। अधिकारियों को भी पैसे देने की वीडियो में कर रहा है बात। Ibc 24 नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि।
दमोह -
मिशनरी में संचालित मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर और फर्जी कैथलैब मामला
मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की आई जांच रिपोर्ट सामने
रिपोर्ट में मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर और कैथलैब संचालित होने की हुई पुष्टि
कार्रवाई में दमोह पुलिस और CMHO की भूमिका पर उठाए गए सवाल
आयुष्यमान योजना में भी लापरवाही और फर्जीवाड़ा आया सामने
पूर्व CMHO डॉ जैन पर प्रशासनिक जांच के निर्देश
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश
Today Live News and Updates 2nd July 2025:पणजी: गोवा सरकार ने राज्य की विधवा महिलाओं के लिए एक अहम और सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार अब उन विधवाओं को 4000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता देगी जिनके बच्चे 21 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह योजना सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। राज्य सरकार का मानना है कि पति की मृत्यु के बाद महिलाओं को आर्थिक तंगी और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के दोहरे बोझ का सामना करना पड़ता है खासकर जब उनके बच्चे छोटे हों। ऐसे में यह आर्थिक सहायता न केवल उनके रोज़मर्रा के खर्चों में सहारा देगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मददगार होगी।
भोपाल। बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। बता दें कि, हेमंत खंडेलवाल के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। वो आज से बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। वहीं, पदभार ग्रहण करने बाद आगामी रणनीति बनाएंगे। बता दें कि, आज बृहद कार्यसमिति का आयोजन होगा, जिसमें बीजेपी की आगामी रणनीति बनेगी। बैठक में पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान,सरोज पांडे, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे।
रायपुर: देशभर में मानसून अब अपनी पूरी रफ़्तार में है। ऐसे में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देखें नीचे किन राज्यों में होगी अतिवर्षा
The India Meteorological Department (IMD) has issued an orange alert for heavy to very heavy rainfall at isolated locations in Himachal Pradesh’s Kangra, Mandi, Sirmaur, and Shimla districts. https://t.co/ocIJWGZRY6
— Erudite Risk (@EruditeRisk) July 2, 2025
🚨 Monsoon batters Himachal; Gurugram flooded for 2nd day. IMD issues heavy rain alert for next 6-7 days across India. #SecondBirthDate
♦️Has monsoon arrived in your city?
Let us know in the comments! pic.twitter.com/HWIzaDzL3n— Morik Live 🇮🇳 (@morik_live) July 1, 2025
Most parts of Madhya Pradesh, especially Gwalior-Chambal, Rewa and Sagar divisions, to receive #HeavyRain from Tuesday, predicts #IMD.#Monsoon2025https://t.co/NevL7Ve7Oo
— National Herald (@NH_India) July 1, 2025
Uttarakhand braces for heavy rain, IMD issues red alert for 9 districtshttps://t.co/wzUlCvXXtg
— MSN India (@msnindia) July 1, 2025
इंदौर
स्टूडियो अपार्टमेंट में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले
हिंदू संगठनों ने की घेराबंदी
युवक ने पहले नाम बताया रमेश जायसवाल
सख्ती से पूछताछ में युवक निकला शेख अरबाज, शहडोल का निवासी
युवक के मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो
कई लड़कियों से संबंध होने के मिले सुराग
मुस्लिम युवक ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर भी लगाया गंभीर आरोप
युवती को फंसाने के बदले 2 लाख रुपए फंडिंग का किया दावा
युवक ने बताया- राऊ इलाके में एक और युवती को साथ रखता हूं
दो लैपटॉप में और भी वीडियो है
हिंदू संगठन ने युवक और युवती को लसूडिया पुलिस के हवाले किया
लसूडिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
छतरपुर-
महाराष्ट्र के एक गांव को वहां के लोगों ने इस्लामिक स्टेट घोषित किया
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, घोषणा करने से कुछ नहीं होता
कानून और नियम है, ऐसे तो हम भी हर गांव को हिन्दू गांव घोषित कर सकते है
लेकिन चीजें नियम से होती है : धीरेंद्र शास्त्री
रायपुर-
डॉक्टरों की टीम को CBI ने किया गिरफ्तार
नया रायपुर में निजी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंची थी डॉक्टरों की टीम
कॉलेज प्रबंधन से 55 लाख रुपए हवाला के ज़रिए लेने का आरोप
CBI ने 3 डॉक्टरो समेत कुल 6 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
डॉ.मंजुप्पा CN, डॉ.चित्रा एम एस, डॉ. अशोक सालके
अतुल कुमार तिवारी और सतीशा ए को कोर्ट में किया पेश
7 जुलाई तक रिमांड पर CBI को सौंपा
जबलपुर- रेलवे ट्रैक पर मोबाईल में गेम खेलना पड़ा भारी
मोबाईल गेम में मशगूल युवक ने नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न
ट्रेन की टक्कर से कटा युवक का पंजा
घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में किया गया भर्ती
डॉक्टर्स की टीम कर रही युवक का इलाज।
रायपुर ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा दिवंगत कवि सुरेंद्र दुबे के घर पहुंचे ,
पत्नी ,बच्चे और घरवालों से मिलकर दी सांत्वना ,
कहा कि सुरेंद्र दुबे का जाना छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति की अपूर्णीय क्षति है ,
जोधपुर- राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर
नुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा
नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो है हनुमान बेनीवाल
बिजली का बिल बकाया होने से काटा गया कनेक्शन
करीब 11 लाख, 61 हजार रु बिजली बिल बकाया
पिछले 6-7 साल से बिजली का बिल नहीं भरा
बिजली कनेक्शन काटने का वीडियो भी आया सामने
रायपुर ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा दिवंगत कवि सुरेंद्र दुबे के घर पहुंचे ,
पत्नी ,बच्चे और घरवालों से मिलकर दी सांत्वना ,
कहा कि सुरेंद्र दुबे का जाना छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति की अपूर्णीय क्षति है ,
बिलासपुर
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का बड़ा बयान
आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
आदिवासियों का सबसे ज्यादा शोषण कांग्रेस शासनकाल में हुआ
वर्ष 2018 से 2023 तक 5 साल कांग्रेस अपना जेब भरने में लगी रही
तब उन्हें आदिवासियों की, किसानों की याद नहीं आई
कांग्रेसी तब केवल अपना जेब भरने में मगन थे
आज उन्हें आदिवासियों की याद आ रही है जब वे सत्ता में नहीं हैं
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ में हो रही बिजली कटौती पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज ,
कहा कि कल हमने धमतरी में टॉर्च जलाकर बैठक ली,
धमतरी जैसे शहर में बिजली गुल हो गई थी,
जिला कांग्रेस भवन में बैठक थी,
यहां बिजली चली जाती है सांय सांय,
राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए .....
भोपाल....
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम और NCB ने पकड़ा LSD ड्रग्स के साथ आरोपी...
आरोपी ऑनलाईन वेबसाइट से बुक कर केरला से डाक पार्सल से मंगवाता था ड्रग्स....
क्राईम ब्रांच ने डाकिया बनकर आरोपी को पकड़ा...
आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को बेचता था ड्रग्स....
LSD ड्रग की भोपाल में पहली कार्रवाई...
गरियाबंद
बरसते पानी में आदिवासियों ने निकाली रैली
वन अधिकार के नियमों में बदलाव से हैं नाराज
ग्राम सभा के अधिकारों पर लगाया आरोप
नोडल अधिकारी वन विभाग को नहीं रखने की मांग
आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर की नारेबाजी
अपर कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
ब्रेकिंग,
मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.
आपातकाल के 50 पर हो रहा कार्यक्रम.
मॉक पार्लियामेंट में आपातकाल पर हो रही बहस
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम
रायपुर के अग्रसेन धाम में हो रहा कार्यक्रम का आयोजन.
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक मौजूद.
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद.
बड़ी संख्या में BJYM के कार्यकर्ता मौजूद
रामानुजगंज
अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग ने की कार्रवाई
भू- माफियाओं के 8 घरों को किया गया जमींदोज
40 एकड़ वन भूमि को कराया गया कब्जामुक्त
वन भूमि पर घर बनाकर रह रहे थे कब्जाधारी
वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के चूमरा गांव का मामला
तिल्दा-
महिला वाशरूम में रिकॉर्डिंग मोड पर मिला मोबाइल
चोरी छिपे प्रधानपाठक बनाता था अश्लील वीडियो
शिक्षिकाओं ने तिल्दा नेवरा थाने में की शिकायत
शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू पर FIR हुई दर्ज
लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था वीडियो
पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप किए जब्त
जबलपुर- स्ट्रीट डॉग के 6 पिल्लों की हत्या
राजेश दहिया नाम के शख्स ने डंडे मारकर की हत्या
एनिमल लवर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की धाराओं में मामला दर्ज
आधारताल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना।
टीकमगढ़-
महिला ने पति के खिलाफ की मारपीट का केस दर्ज
पति पर जिस्म का धंधा कराने का भी लगाया आरोप
1 साल पहले महिला की हुई थी शादी
छग के बलरामपुर जिले की रहने वाली है महिला
महिला के चाचा ने डेढ़ लाख रु में कराई थी शादी
कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद-
कलेक्टर ने देवभोग के विराट नाला का किया निरीक्षण
बारिश के दिनों में पुल के ऊपर से बहता है पानी
आवागमन में लोगों को होती है परेशानी
पुल निर्माण के लिए टेंडर दे दिया गया है
जल्द ही निर्माण कार्य चालू होगा: कलेक्टर
पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ की मिली है स्वीकृति
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...गढ़चिरौली का नक्सलवाद लगभग खत्म होने की कगार पर है... हमारे गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य रखा है और हम उसी राह पर हैं। नक्सलवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... हम… pic.twitter.com/VM5jtbaeeA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने बाढ़ की तैयारियों पर कहा, "बाढ़ को लेकर बैठकें की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो हम उससे निपट सकें। बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं... फिलहाल कोई खतरा नहीं है... सभी अधिकारी भ्रमण पर हैं... अभी सरयू खतरे के निशान से नीचे है। जल पुलिस और SDRF भी तैनात है..."
#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने बाढ़ की तैयारियों पर कहा, "बाढ़ को लेकर बैठकें की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो हम उससे निपट सकें। बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं... फिलहाल कोई खतरा नहीं है... सभी अधिकारी… pic.twitter.com/MUccmJFTq3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
मंडी: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "यहां बेहद नुकसान हुआ है। 61 लोग जिनके घर इस भूस्खलन में बह गए, वे सब सुरक्षित हैं और उन्हें राहत कैंप में ठहराया गया है। बड़ी-बड़ी चट्टानों के खिसकने के कारणों की जांच जरूरी है। एक रात में 8-10 बादल फटने की घटना सामने आई हैं। कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन का असर भी नजर आता है।"
#WATCH मंडी: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "यहां बेहद नुकसान हुआ है। 61 लोग जिनके घर इस भूस्खलन में बह गए, वे सब सुरक्षित हैं और उन्हें राहत कैंप में ठहराया गया है। बड़ी-बड़ी चट्टानों के खिसकने के कारणों की जांच जरूरी है। एक रात में 8-10 बादल फटने की घटना सामने आई… https://t.co/4RxQh0gZ1O pic.twitter.com/RFRydT5JvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
पटना(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है। बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं। अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर कार्रवाई की? ये कैसे संभव है कि उनकी कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी 58 साल की आयु में पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो जाएं... बिहार चुनाव के बाद जद(यू) दल का अस्तित्व बचने वाला नहीं है।"
#WATCH पटना(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है। बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं। अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर… pic.twitter.com/m0Oolppvou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं, समिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं। हम समिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में 2026 की लड़ाई लड़ेंगे, हमारी पार्टी नीति आधारित पार्टी है, नेता आधारित पार्टी नहीं। हमें बंगाल को बचाना है, सरकार बदलनी है, भाजपा सरकार लानी है, सुशासन स्थापित करना है।"
#WATCH | कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य के पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा, "हम बहुत खुश हैं, समिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं। हम समिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता सुवेंदु… pic.twitter.com/eRj2mL2ugw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
बिलासपुर-
कांग्रेस का जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू
अरपा नदी के मंगला स्थित पाट बाबा घाट में कर रहे आंदोलन
रेत के अवैध खनन, भंडारण और कीमत के विरोध में प्रदर्शन
जिले के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जल सत्याग्रह में शामिल
जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में हो रहा विरोध प्रदर्शन
जबलपुर- पत्नी के अफेयर से परेशान पति की आत्महत्या मामला
ASP सिटी आनन्द कलादगी ने IBC24 की ख़बर पर लिया संज्ञान
मृतक द्वारा स्टेटस में लगाए गए सुसाइड नोट की जांच के निर्देश
घमापुर थाना प्रभारी को दिए जांच और कार्यवाई के निर्देश
आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वालों पर होगी कार्यवाई : ASP
जबलपुर- पत्नी के अफेयर से परेशान पति की आत्महत्या मामला
ASP सिटी आनन्द कलादगी ने IBC24 की ख़बर पर लिया संज्ञान
मृतक द्वारा स्टेटस में लगाए गए सुसाइड नोट की जांच के निर्देश
घमापुर थाना प्रभारी को दिए जांच और कार्यवाई के निर्देश
आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वालों पर होगी कार्यवाई : ASP
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
डा. अतिन कुंडू मामले की कराई जाएगी जांच
मेकाहारा में पदस्थ , फिर रावतपुरा मिडिकल कॉलेज में ऑफिसर कैसे है
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से कराएंगे जांच
जो भी दोषी होगा, उस पर की जाएगी करवाई
यह बेहद संवेदनशील मामला है: जायसवाल
एमसीआई टीम की गिरफ्तारी में उछला हैं इनका नाम
यहां मेडिकल डायरेक्टर है डा कुंडू
जबकि इनकी पोस्टिंग सरकारी मेकाहारा अस्पताल में हैं
अयोध्या।
अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹10000 मांग रहा है लेखपाल। बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। वायरल वीडियो में मृत्यु संबंध प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ₹10000 रिश्वत लेता नजर आ रहा है लेखपाल। अधिकारियों को भी पैसे देने की वीडियो में कर रहा है बात। Ibc 24 नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि।
दमोह -
मिशनरी में संचालित मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर और फर्जी कैथलैब मामला
मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की आई जांच रिपोर्ट सामने
रिपोर्ट में मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर और कैथलैब संचालित होने की हुई पुष्टि
कार्रवाई में दमोह पुलिस और CMHO की भूमिका पर उठाए गए सवाल
आयुष्यमान योजना में भी लापरवाही और फर्जीवाड़ा आया सामने
पूर्व CMHO डॉ जैन पर प्रशासनिक जांच के निर्देश
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश