CLOSED

Today News and LIVE Update 08 August: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास.. स्पेन को दी 2-1 से मात.. कांस्य पदक किया अपने नाम..

Today News and LIVE Update 08 August : 'आप उन मस्जिदों को छीनना चाहते हैं जिन पर RSS दावा'..! वक्फ संशोधन विधेयक बिल पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

Today News and LIVE Update 08 August: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास.. स्पेन को दी 2-1 से मात.. कांस्य पदक किया अपने नाम..

Indian hocky team won bronze medal in Paris Olympics 2024

Modified Date: August 28, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: August 8, 2024 8:39 am IST

Indian hocky team won bronze medal in Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को हरा दिया। स्पेन को हराने के साथ ही भारत के पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारतीय टीम मेन्स हॉकी इवेंट में इस बार सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे जर्मनी के हाथों हार मिली थी और टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी, लेकिन फाइनल में पहुंचने से बेशक ये टीम चूक गई, लेकिन ब्रॉन्ज को हाथ से नहीं जाने दिया। भारत ने इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया। वहीं भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का भी हॉकी करियर इस मैच के साथ खत्म हो गया जिन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भी श्रीजेश का प्रदर्शन शानदार रहा और भारत को जीत दिलाने में उनकी भी भूमिका अहम रही।

Today News and LIVE Update 08 August: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बिल पेश होने से पहले हमने स्पीकर को नियम 72 के तहत नोटिस भेजा था कि हम इस बिल के खिलाफ हैं। हमारा मानना ​​है कि यह विधेयक अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। यह विधेयक संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन करता है। यह विशेष रूप से न्यायिक स्वतंत्रता और शक्तियों के पृथक्करण का उल्लंघन करता है…आप उन मस्जिदों को छीनना चाहते हैं जिन पर आरएसएस दावा कर रहा है, उन दरगाहों को छीनना चाहते हैं जिन पर दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठन दावा कर रहे हैं…इसमें कई धाराएं हैं जो खतरनाक हैं। वे वक्फ बोर्ड के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं… उनके सभी तर्क झूठे हैं….”

 ⁠

 

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown