Home » Breaking-news » Today News and LIVE Update 7 September: After joining Congress, wrestler Bajrang Punia reacted, said- I will work by staying in the organization
Today News and LIVE Update 7 September: रोहतक, हरियाणा: कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, हमें जितना प्यार कुश्ती में मिला है, मुझे लगता है कि उतना ही प्यार राजनीति में भी मिलेगा। हमने पहले ही बैठकर यह तय किया था कि विनेश चुनाव लड़ेगी और हम सब विनेश के साथ हैं। मैं संगठन में रहकर काम करूंगा। हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं था। हमारे आंदोलन को लेकर उनका(भाजपा) काम है नैरेटिव फैलाना कि आंदोलन कांग्रेस ने आयोजत कराया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, पूरे देश ने आंदोलन को देखा और पूरा देश खिलाड़ी बेटियों के साथ खड़ा है।”
#WATCH रोहतक, हरियाणा: कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, हमें जितना प्यार कुश्ती में मिला है, मुझे लगता है कि उतना ही प्यार राजनीति में भी मिलेगा… हमने पहले ही बैठकर यह तय किया था कि विनेश चुनाव लड़ेगी और हम सब विनेश के साथ हैं… मैं संगठन में… pic.twitter.com/1NjQRKnuwV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
नई दिल्लीः भारत के पूर्वी राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। उग्रवादियों के रॉकेट और ड्रोन्स से हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में उग्रवादियों के तीन बंकर्स को नष्ट किया है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब शुक्रवार को उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले सटे इलाकों में रॉकेट हमला किया था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। वहीं शनिवार को जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है।
मणिपुर में ताजा हिंसा में शनिवार को जिरिबाम जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई। वहीं चार अन्य लोग आपसी गोलीबारी में मारे गए। पुलिस के अनुसार, उग्रवादी एक व्यक्ति के घर में घुसे और सोते हुए उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद कुछ दूर ही हथियारबंद लोगों से उग्रवादियों का सामना हो गया और इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोग पहाड़ी इलाकों के निवासी थे। जनजातीय निकास इंडीजेनस ट्राइब्स एडवोकेसी कमेटी ने घटना में संलिप्तता से इनकार किया है।
जबलपुर: Today News and LIVE Update 7 September मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे के मुताबिक, इसके दो डिब्बे जो शुरू में लगे थे वो डिरेल हो गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घर की तरफ रवाना हो गए हैं।
Today News and LIVE Update 7 September जानकारी के अनुसार, ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी। इसी दौरान इंजन से लगे दो डब्बे डी रेल हो गए। ट्रेन डीरेल होते यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की हताहत की खबर सामने नहीं आई है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, “ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई।”
▶जबलपुर, मध्य प्रदेश: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए।#Jabalpur #MadhyaPradesh #Train #TrainDerail #Derailment #MPNews @BhopalDivision @RatlamDRM pic.twitter.com/XhSkzNHjK9
— IBC24 News (@IBC24News) September 7, 2024
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम मंदिर में गणेश चतुर्थी 2024 उत्सव मनाया गया। लोगों ने दर्शन किए।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम मंदिर में गणेश चतुर्थी 2024 उत्सव मनाया गया। लोगों ने दर्शन किए। pic.twitter.com/eK6xz4klYt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
भिंड-
जिला अस्पताल में पदस्थ दो कर्मचारी निलंबित
मनोज विमल और अरुण शाक्य निलंबित
फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने का था आरोप
कलेक्टर के निर्दश के बाद हुई कार्रवाई
जिला अस्पताल का किया था औचक निरीक्षण
सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे रामलीला मैदान। थोड़ी देर में चक्रधर समारोह का करेंगे शुभारंभ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम भी मौजूद।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/vwVITwigOI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
भोपाल-
CM डॉ मोहन यादव का X पर पोस्ट
CM ने X पोस्ट कर कहा
PM मोदी के नेतृत्व में हम सभी सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं
मध्यप्रदेश में कानून का राज है
अपराध करने वाला बख्शा नहीं जाएगा : CM
पुणे, महाराष्ट्र: अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने बेटे प्रसाद के साथ अपने घर पर गणपति की मूर्ति स्थापित की और पूजा की।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने बेटे प्रसाद के साथ अपने घर पर गणपति की मूर्ति स्थापित की और पूजा की। pic.twitter.com/t0ZGWjHZie
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
कटनी-
शहीद जवान प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर पहुंचा
प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री लखन पटेल भी हरदुआ कला पहुंचे
अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी होंगे शामिल
रायगढ़ सीएम साय का बयान। प्रदेश में नक्सली उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। अब तक 32 कैंप खुल चुके, 29 और खुलेंगे। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार, गृह मंत्री अमित शाह नक्सल समस्या को लेकर बेहद गंभीर। 8 महीने में दो बार कर चुके दौरा। इसीलिए नक्सल उन्मूलन में सरकार को मिल रही है सफलता। नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे।
जबलपुर -
गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से ब्लैकमेलिंग का मामला
शहर कांग्रेस कमेटी ने किया SP कार्यालय का घेराव
SP ऑफिस में धरने पर बैठे रहे कांग्रेसी
SP के आने पर दिया ज्ञापन
आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा
MP की सरकार बेहद ही संवेदनहीन
कवर्धा-
यात्री बस ने कार और बाइक को मारी टक्कर
टक्कर के बाद सड़क किनारे खेत में घुसी बस
हादसे में 7 लोग घायल, इलाज जारी
कवर्धा से रायपुर की ओर जा रही थी बस
पिपरिया थाना क्षेत्र के बिरकोना के पास की घटना
#WATCH ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "बीजेपी का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम जारी है। उसी के तहत दाधापटना आते समय मैंने एक बूथ के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया और आए हुए लोगों को सदस्यता दिलाई... मैंने एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन भी किया... पिछली बार… pic.twitter.com/ENqzsByYbu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
गुना-
पिता और बेटे की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
बीते दिन बकरियां चराने गए थे दोनों
रात भर से इंतजार कर रहे थे परिजन
24 घंटे बाद खेत में मिली दोनों की लाश
राघोगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची
भिंड-
जमीन विवाद में चली गोली
2 पक्षों के बीच हुआ था विवाद
2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर
पावई थाना क्षेत्र के इंगुरी गांव की घटना
बीजापुर-
लोहागांव मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी
नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी किया प्रेस नोट
नक्सली नेता ने कहा
मुठभेड़ में मारे गए सभी साथी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्य है
मारे गए नक्सलियों की डिटेल के साथ तश्वीरें भी जारी की
नक्सली नेता ने इस बात को भी किया स्वीकार
उस दिन सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक 5 जगहों पर मुठभेड़ हुई
कुछ नक्सलियों को घायलावस्था में पकड़कर हत्या करने का लगाया आरोप
नक्सलियों के शवों को परिजनों को देने की मांग की
हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने खैरताबाद में खैरताबाद गणेश पूजा में हिस्सा लिया और पूजा की।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने खैरताबाद में खैरताबाद गणेश पूजा में हिस्सा लिया और पूजा की। pic.twitter.com/WIY6rabZDs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
अंबिकापुर-
आदिवासी युवक की हत्या का मामला
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने किया सीतापुर थाने का घेराव
NH-43 पर ही धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग
दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग
NH पर आवागमन हुआ प्रभावित
झाबुआ-
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
शराब से भरा ट्रक पकड़ा
300 पेटी से ज्यादा शराब जब्त
शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपये
ड्राइवर और अन्य साथी जंगल में ट्रक छोड़कर भागे
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पटना: उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "उमर अब्दुल्ला का बयान आपत्तिजनक और भारत विरोधी है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। अफ़ज़ल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में बोलना देश विरोधी है। कांग्रेस ऐसे देश विरोधी बयानों के साथ है। इसे देश और कश्मीर बर्दाश्त नहीं करेगा।"
#WATCH पटना: उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "उमर अब्दुल्ला का बयान आपत्तिजनक और भारत विरोधी है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। अफ़ज़ल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में बोलना देश विरोधी है। कांग्रेस ऐसे देश विरोधी बयानों के साथ है। इसे… pic.twitter.com/aWNPv3M5gp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
फतेहाबाद (हरियाणा): आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, " मैं देवेंद्र बबली जी को आज बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और लोगों का हमें आर्शीवाद और प्यार मिल रहा है। ये जोश पूरे हरियाणा में है पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं और हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार उनके नेतृत्व में बनेगी। लोगों ने ये तय कर लिया है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनेगी.."
#WATCH फतेहाबाद (हरियाणा): आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, " मैं देवेंद्र बबली जी को आज बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और लोगों का हमें आर्शीवाद और प्यार मिल रहा है। ये जोश पूरे हरियाणा में है पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं और हरियाणा… pic.twitter.com/ctouokkuoL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
हिमाचल प्रदेश: सपा सांसद डिंपल यादव ने आज धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। उन्होंने यहां मुख्य तिब्बती मंदिर का भी दौरा किया।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: सपा सांसद डिंपल यादव ने आज धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। उन्होंने यहां मुख्य तिब्बती मंदिर का भी दौरा किया। pic.twitter.com/HHt6E8VWwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
कांकेर-
सिगरेट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
12 लाख की सिगरेट की हुई थी चोरी
सिगरेट बेचकर होटल खोलने की तैयारी में था आरोपी
मामले में एक फरार आरोपी की तलाश जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- पोर्न वीडियो मेलिंग कांड
घटना को शर्मनाक बताकर बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह
पुलिस प्रशासन और SP जबलपुर से हुई मेरी बात
पुलिस मामले की तह तक जाकर करेगी कड़ी कार्यवाई
ब्लैकमेलर के डर से छात्राओं के कॉलेज छोड़ देने के IBC24 के खुलासे पर बोले
किसी भी बच्ची को डरकर घर नहीं बैठने देंगे
पूरी सरकार प्रदेश की हर बेटी के साथ
ये कतई स्वीकार नहीं किसी भी बेटी के साथ हो ऐसी घटना।
जबलपुर- पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाईन करने पर बोले मंत्री राकेश सिंह
सारी चीज़ों को जोड़कर देखें तो आती है स्पष्टता
पूरी तस्वीर से पता चलता है किसके कहाँ से जुड़े हैं तार
कोई किसी दल की सदस्यता ले देश और देश की जनता BJP के साथ।
ग्वालियर-
दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या
पड़ोस में रहने वाले 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
युवक का 10 दिन पहले आरोपियों से हुआ था विवाद
हत्या कर सभी आरोपी हुए फरार
हजीरा थाना क्षेत्र के राठौर चौक की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा: विदेश मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक… pic.twitter.com/lY4lXaWOMc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। pic.twitter.com/vL9DbrcSBl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
पटना: उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "उमर अब्दुल्ला का बयान आपत्तिजनक और भारत विरोधी है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। अफ़ज़ल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में बोलना देश विरोधी है। कांग्रेस ऐसे देश विरोधी बयानों के साथ है। इसे देश और कश्मीर बर्दाश्त नहीं करेगा।"
#WATCH पटना: उमर अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "उमर अब्दुल्ला का बयान आपत्तिजनक और भारत विरोधी है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। अफ़ज़ल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में बोलना देश विरोधी है। कांग्रेस ऐसे देश विरोधी बयानों के साथ है। इसे… pic.twitter.com/aWNPv3M5gp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
इंदौर : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से 3 देसी पिस्टल और 3 देसी 12 बोर कट्टे सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद
अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे बदमाश
बदमाशो से बेचे गए हथियारो की पुछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस
अंबिकापुरः सर्व आदिवासी समाज ने किया सीतापुर थाने का घेराव
बारिश के बीच सर्व आदिवासी समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन
TI समेत पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कर रहे मांग
युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप
उज्जैन: महिला से रेप मामले पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
हमारे मध्य प्रदेश में कानून का राज है: CM
जो गलती करेगा उसके साथ सरकार सख्ती के साथ निपटेगी
किसी को नहीं बक्शा जाएगा: CM
पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी सुशासन के लिए प्रतिबद्ध
मामले पर राजनीति करने वाले लोगों को अपने राज्यों को संभालना चाहिए
कोलकाता की घटना में उन लोगों का मुंह नहीं खुलता है
हम सभी कानून से बंधे हुए हैं: CM
जहां भी इस तरह की घटनाएं होंगी सरकार उससे कड़ाई से निपटेगी
खजुराहो: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि
कटनी के हरदुआ गांव के निवासी थे प्रदीप पटेल
सिक्किम के पाक्योंग में हुए थे शहीद
गुना: ASP के गनमैन से चली गोली
पैर पर गोली लगने से ड्राइवर हुआ घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
इंदौर: आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों का आतंक
बदमाशों ने दुकान संचालक की की पिटाई
कैफे संचालक से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
निपानिया समर पार्क चौराहे पर कैफे में की तोड़फोड़
पुलिस के पास नही पहुंची कोई शिकायत
वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी
लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
रुद्रपुरः बंदूक की गोली से गूंजा उत्तराखंड का जंगल
लकड़ी तस्करों और वन कर्मचारियों में मुठभेड़
चार वन कर्मियों को लगी गोली
सागौन की लकड़ी काटे जाने की मिली थी सूचना
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पीपल पडाव के जंगलों में हुई मुठभेड़
दंतेवाड़ाः बच्चे के अपहरण का बाद अलर्ट हुई पुलिस
फेरी वालों से जानकारी जुटा रही पुलिस
रविवार को पोंदुम से अगवा हुआ है मासूम
मासूम का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
जब तक शांति नहीं, तब तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं: अमित शाह
राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं:: अमित शाह
गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे
आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर तिरंगे के नीचे अपना वोट डालेगा
आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है
पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के संविधान के अनुसार मतदान करेंगे
पहली बार जम्मू-कश्मीर को भी पूरे भारत की तरह ही एक ही प्रधानमंत्री मिला है
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा कलेक्ट्रेट में आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में भाग लिया
#WATCH विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा कलेक्ट्रेट में आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। pic.twitter.com/IWCKheFYAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
राजस्थान: अजमेर शहर के निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है
#WATCH राजस्थान: अजमेर शहर के निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/corceYCODT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कितना भी जोर लगा लो गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे...जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी..."
#WATCH जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कितना भी जोर लगा लो गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे...जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं… pic.twitter.com/8GMnPg1enb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा-अर्चना की
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/sxd7lQeloV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
हरियाणा में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बातचीत चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है... हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं... हमारा संगठन ज़मीन पर मज़बूत है। हम 1-2 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि (गठबंधन को लेकर) कोई निष्कर्ष निकलेगा।"
#WATCH हरियाणा में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बातचीत चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है... हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं... हमारा संगठन ज़मीन… pic.twitter.com/A4KNpsCUID
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
भुवनेश्वर: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के हाथों से आज यहां सुभद्रा योजना के रथ की शुरुआत हुई है... हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं... आज यह राजरथ जनपद पर आ गया है... 338 युनिट पर यह रथ घूमेगा, घर-घर जाएगा... पहली बार ओडिशा में सुभद्रा योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा..."
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के हाथों से आज यहां सुभद्रा योजना के रथ की शुरुआत हुई है... हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं... आज यह राजरथ जनपद पर आ गया है...… https://t.co/PaUcRo9eHi pic.twitter.com/265TLORJeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
भुवनेश्वर | ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "सुभद्रा योजना 17 सितंबर को शुरू की जाएगी, जो पूरे ओडिशा में महिलाओं को सशक्त बनाएगी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर, लाभार्थियों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए 'सुभद्रा जागरूकता रथ' को हरी झंडी दिखाई गई है। राज्य में सुभद्रा योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा।
भुवनेश्वर | ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "सुभद्रा योजना 17 सितंबर को शुरू की जाएगी, जो पूरे ओडिशा में महिलाओं को सशक्त बनाएगी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर, लाभार्थियों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए 'सुभद्रा जागरूकता रथ' को हरी झंडी दिखाई गई है। राज्य में… https://t.co/PaUcRo9eHi pic.twitter.com/fpNOEKZnxD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मन्हास बिरादरी ग्राउंड, परौला पहुंचे
#WATCH जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मन्हास बिरादरी ग्राउंड, परौला पहुंचे। pic.twitter.com/FOv5r0PJXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
दिल्ली: पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह आज की बात नहीं है। आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और वे(भाजपा) अंग्रेजों के साथ खड़े थे। जो गलत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है। जिसके साथ गलत होता है कांग्रेस उसके साथ होती है और आवाज उठाती है... 6 खिलाड़ियों ने (बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ) FIR दर्ज करवाई थी... हमें गर्व है कि हम(कांग्रेस) अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे..."
#WATCH दिल्ली: पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह आज की बात नहीं है। आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और वे(भाजपा) अंग्रेजों के साथ खड़े थे। जो गलत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा… https://t.co/AMTxmfCQJs pic.twitter.com/1PMJcgtjM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
रायपुर: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "इससे पता चलता है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया किनके हाथों में खेल रहे थे। ये कांग्रेस की गोदी में खेल रहे थे, ये स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। भाजपा हमेशा से न्याय के पक्ष में खड़ी होती रही है। आज वे कांग्रेस की प्रत्याशी बनीं हैं, ये बताता है कि उनकी मानसिकता और सोच क्या है।
#WATCH रायपुर: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "इससे पता चलता है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया किनके हाथों में खेल रहे थे। ये कांग्रेस की गोदी में खेल रहे थे, ये स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। भाजपा हमेशा से न्याय… pic.twitter.com/KA4YgWxyfQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत के दौरान कहा, "हमारा ध्यान प्राकृतिक खेती पर है। जो लोग धरती माता को बचाना चाहते हैं, वे सब चिंतित हैं। जिस तरह से हम धरती माता की सेहत के साथ अत्याचार कर रहे हैं, उसे बचाना बहुत जरूरी हो गया है और इसके लिए प्राकृतिक खेती एक अच्छा उपाय प्रतीत होता है..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत के दौरान कहा, "हमारा ध्यान प्राकृतिक खेती पर है। जो लोग धरती माता को बचाना चाहते हैं, वे सब चिंतित हैं। जिस तरह से हम धरती माता की सेहत के साथ अत्याचार कर रहे हैं, उसे बचाना बहुत… https://t.co/qgS4mhfI5X pic.twitter.com/VTFbhHwMhT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
हैदराबाद: नवनियुक्त TPCC अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण आयोग के अध्यक्ष कोडंडा रेड्डी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की
#WATCH हैदराबाद: नवनियुक्त TPCC अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण आयोग के अध्यक्ष कोडंडा रेड्डी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/PzJHSuhBJt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा सदस्यता अभियान में भाग लिया और सदस्यता सर्टिफिकेट आवंटित किए
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा सदस्यता अभियान में भाग लिया और सदस्यता सर्टिफिकेट आवंटित किए। pic.twitter.com/plN8db92Ez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
उत्तरी गोवा, गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परिवार के साथ अपने आवास पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा की
#WATCH उत्तरी गोवा, गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परिवार के साथ अपने आवास पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा की। pic.twitter.com/G6mbN8Zk0U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज मैं सरोजनी नगर में श्री विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आई हूं। मैं कामना करती हूं कि मंगल मूर्ति आप सभी के जीवन के सारे विघ्न हरें और आपके जीवन में सुख, शांति, संपदा और सफलता लेकर आएं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज मैं सरोजनी नगर में श्री विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने आई हूं। मैं कामना करती हूं कि मंगल मूर्ति आप सभी के जीवन के सारे विघ्न हरें और आपके जीवन में सुख, शांति, संपदा और सफलता लेकर… https://t.co/Hv9PpZ6NNx pic.twitter.com/6y2k5OR8nV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रवती परिदा की उपस्थिति में 'सुभद्रा जागरूकता वैन' को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रवती परिदा की उपस्थिति में 'सुभद्रा जागरूकता वैन' को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/qyT3jvQ34x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सरोजनी नगर स्थित श्री विनायक मंदिर में दर्शन किए।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सरोजनी नगर स्थित श्री विनायक मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/z9NGi9yN6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
मुरैना -
नदी में बहने से युवक की मौत
नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला
सिहोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचोली की घटना
रायसेन: युवक की गला रेतकर की हत्या
पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची
मृतक की पुरुषोत्तम राय के रूप में हुई पहचान
बीते देर रात की बताई जा रही घटना
अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गैरतगंज थाना क्षेत्र के भंवरगढ़ तिराहे की घटना
दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का स्वागत
पैरालंपिक खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया
अब तक भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य सहित 27 पदक जीते
भारतीय पैराएथलीट अवनि लेखरा बोलीं
काफी अच्छा सफर था,इस बार काफी अच्छे मेडल आए हैं
आगे का सफर भी अच्छा ही रहेगा:अवनि लेखरा
लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
अजमेर, राजस्थान: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
#WATCH अजमेर, राजस्थान: भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
(वीडियो आनासागर चौपाटी और हाथी बात जयपुर रोड से है।) pic.twitter.com/VrtX5DPFbF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
दिल्ली: #ParisParalympics2024 में रजत पदक विजेता भारतीय पैरालम्पिक एथलीट प्रणव सूरमा ने कहा, "बेहद खुशी मिल रही है कि मुझे इतना मान-सम्मान मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने आज देश के लिए मेडल जीता।"
#WATCH दिल्ली: #ParisParalympics2024 में रजत पदक विजेता भारतीय पैरालम्पिक एथलीट प्रणव सूरमा ने कहा, "बेहद खुशी मिल रही है कि मुझे इतना मान-सम्मान मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने आज देश के लिए मेडल जीता।" https://t.co/Bi7SOItO7Z pic.twitter.com/E4FZsIiRuA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
रतलाम: मजदूरों से भरा पिकअप पलटा
हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 12 ज्यादा घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
जुलवानिया से रतलाम आ रहा थे पिकअप सवार
रावटी थाना पुलिस घटना के जांच में जुटी
दमोह -
सागर नाका पर वार्ड वासियों ने किया चक्का जाम
बिजली और सफाई की समस्या को लेकर प्रदर्शन
मौके पर पंहुचा प्रशासनिक अमला,समझाइश में जुटा
सागर नाका के कृषि उपज मंडी के सामने का मामला
ब्रेकिंग,
कांग्रेस जांच दल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो रही,
मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का हमला,
हर घटना में खुद कांग्रेस के आदमी शामिल है
जांच दल की रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे भी कैसे
बलोदाबाजार घटना की रिपोर्ट क्यों नहीं बताते
सबको पता है कि उनके नेता ने भड़काया
कोंडागांव:धान खरीदी घोटाला मामला
गिरोला धान खरीदी केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
आरोपी शाखा प्रबंधक संतोष साहू फरार
आरोपियों पर 706.90 क्विंटल फर्जी धान खरीदी का है आरोप
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
सर्चिंग पर निकले जवानों ने पेश की मानवता का मिसाल
उफनते नाले से जवानों ने ग्रामीणों को कराया पार
भारी बारिश के चलते पानी बढ़ने से बने हालात
रस्सी बांध अपने साथी जवानों को भी उफनते नाले से पार निकाला
बीते 5 सितंबर को ऑपरेशन के दौरान बने थे बाढ़ जैसे हालात
चिंतलनार थाना क्षेत्र के नागाराम गांव के जंगल का मामला
पखांजूर -
मलमेटा के जंगल मे मिला शव
मृतक की नहीं हुई पहचान
नक्सली या ग्रामीण जांच में जुटी पुलिस
मुठभेड़ में घायल नक्सली के इलाज के अभाव में मौत की आशंका
बीते दिनों मलमेटा इलाके में हुई थी मुठभेड़
प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घटना
बेमेतरा: खेत में मिला युवक का शव
जहरीले पदार्थ से युवक की मौत की आशंका
मृतक की राजा रजक बेमेतरा निवासी के रूप में हुई पहचान
पहचान के बाद राहगीरों ने परिजनों को दी जानकारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के झाल का मामला
सुनीता विलियम्स के बिना ही धरती पर लौटा स्टारलाइनर
बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग
स्पेसक्राफ्ट की न्यू मेक्सिकों के व्हाइट सैंड स्पेस हार्बर में लैंडिंग हुई
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन पर गया था यान
तकनीकी खामी के कारण तय समय पर नहीं हुई वापसी
सुरक्षा के मद्देनजर नासा ने बिना क्रू के लौटने का किया था फैसला
सूरजपुर: अवैध PDS चावल और चना पर कार्रवाई
13 क्यूंटल चावल और चना सहित पिकअप किया जब्त
जब्त सामान की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए
अवैध रूप से खपाया जा रहा था PDS का चावल, चना
खाद्य विभाग की कार्रवाई
जयपुर -
राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
जयपुर में सड़कों पर भरा पानी, यातायात प्रभावित
घरों में घुसा बारिश का पानी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट
जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में मानसून सक्रिय
विदिशा: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
हादसे में 4 लोग की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
झालावाड़ जिले के बताए जा रहे हैं घायल और मृतक
बीती रात सिरोंज नेशनल हाईवे की घटना
बिलासपुर: 10 से ज्यादा बच्चे हुए डॉग बाइट के शिकार
पागल कुत्ते के हमले में 3 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी
घायल बच्चों को अस्पताल में किया गया भर्ती
बीते दो दिन से क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक जारी
निगम की टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ा
तोरवा देवरीखुर्द क्षेत्र का मामला
इंदौर : नगर निगम में एक और घोटाला आया सामने
प्रधानमंत्री आवास योजना में ठेकेदार फर्म ने लगाई फर्जी बैंक ग्यारंटी
राजकोट की ठेकेदार फर्म कुणाल स्ट्रक्चर ने टेंडर लेने के लिए लगाई फर्जी बैंक ग्यारंटी
लगभग 10 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी लगाकर 100 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट में कंपनी ने किए काम
सेंट्रल कोतवाली थाने में निगमायुक्त के निर्देश पर दर्ज करवाई जा रही एफआईआर
बैंक के अफसरों की भी भुमिका मानी जा रही संदिग्ध
इंदौर : दिसंबर से शुरू हो सकती है इंदौर मेट्रो
गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक होगा सफर
मेट्रो के MD ने पीछले दिनों 16 मेट्रो स्टेशन का किया था निरीक्षण
प्रायरिटी कॉरिडोर के 5 स्टेशन हुए तैयार
सिग्नल, चार्जिंग और स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार
कांग्रेस में पैसा लेकर टिकट बेचने का मामला
मंत्री केदार कश्यप का भूपेश बघेल और दीपक बैज पर तीखा हमला
जब सरकार थी तब शराब, कोयला, जंगल माफिया चलता था
सरकार जाने के बाद टिकट माफिया का खेल चला
कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को ही नहीं लूटा
अपनी पार्टी की महिला नेत्रियों को भी नहीं बख्शा
राहुल गांधी सोनिया गांधी को कितना पैसा दिया गया
भूपेश और दीपक बैज को जनता को बताना होगा
इंदौर : दिसंबर से शुरू हो सकती है इंदौर मेट्रो
गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक होगा सफर
मेट्रो के MD ने पीछले दिनों 16 मेट्रो स्टेशन का किया था निरीक्षण
प्रायरिटी कॉरिडोर के 5 स्टेशन हुए तैयार
सिग्नल, चार्जिंग और स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार
ब्रेकिंग।
कांग्रेस में पैसा लेकर टिकट बेचने का मामला
मंत्री केदार कश्यप का भूपेश बघेल और दीपक बैज पर तीखा हमला
जब सरकार थी तब शराब, कोयला, जंगल माफिया चलता था
सरकार जाने के बाद टिकट माफिया का खेल चला
कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को ही नहीं लूटा
अपनी पार्टी की महिला नेत्रियों को भी नहीं बख्शा
राहुल गांधी सोनिया गांधी को कितना पैसा दिया गया
भूपेश और दीपक बैज को जनता को बताना होगा
अंबिकापुर: आदिवासी युवक की हत्या कर दफ्न करने का मामला
पुलिस ने 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार
चोरी के संदेह में पीट-पीटकर की गई थी युवक की हत्या
आरोपियों ने हत्या के बाद शव को दफ्न कर बनाया था ओवरहेड टैंक
मामले का मुख्य आरोपी आरोपी अब भी फरार
जांजगीर: इलाज के दौरान महिला की मौत
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत का आरोप
परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप
4 माह की गर्भवती थी महिला, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
परिजन ने झोलाछाप डॉक्टर पर की कार्रवाई की मांग
नवागढ़ के हीरागढ़ गांव का मामला
भोपाल
भोपाल में अवैध पार्किंग पर लगेगी लगाम
कच्ची रसीद की जगह POS मशीन से मिलेगी स्लिप
जहां मशीन नहीं वहां नहीं देना पड़ेगा पार्किंग शुल्क
शुक्रवार को निगम की होर्डिंग और पार्किंग शाखा की समीक्षा करते हुए दिए यह निर्देश
केवल मशीन से ही काटी जाएगी पार्किंग की रसीद
पर्ची देने वालों पर होगी कार्रवाई
जबलपुर- रेलवे स्टेशन के पास टला बड़ा रेल हादसा टला
इंदौर से जबलपुर आ रही ट्रेन नंबर 22192 Indore -Jabalpur ओवरनाईट एक्सप्रेस हुई डी रेल
इंजन से लगे दो डब्बे हुए डी रेल
समय रहते लोकों पायलट ने दबाया इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेन डीरेल होते ही यात्रियों के बीच मची गहमा गहमी
कोई हताहत नहीं , सभी यात्री सुरक्षित
सुबह 5:30बजे लूपलाईन से प्लेटफार्म पर आ रही थी ट्रेन
अंबिकापुर: घर में घुसकर महिला के साथ रेप
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर थाना क्षेत्र की घटना
मुरैना -
जिले में बैखौफ बदमाश
फैक्ट्री पर फायरिंग और टेरर टैक्स का मामला
नगर निगम के पूर्व सभापति के फैक्ट्री में फायरिंग
फैक्ट्री के अंदर और बाहर बदमाश ने की फायरिंग
भाजपा महामंत्री के भतीजे ने तेल मिल पर की फायरिंग
चंद्रपाल सिंह सिकरवार ने फैक्ट्री में की फायरिंग
बदमाश ने फैक्ट्री संचालक को टेरर टैक्स देने की दी धमकी
फायरिंग की घटना फैक्ट्री CCTV कैमरे में हुई कैद
सिविल लाइन थाना इलाके की सैयद नहर के पास की घटना
रायपुर में प्राइमरी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ पर बोले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
गंभीर घटना है, हम शुरु से कह रहे की राजधानी बच्चियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नही है
जिस तरह से घटना हुई है, सरकार इस मामले में गंभीर नही है, गृहमंत्री गंभीर नही है
गृहमंत्री जी पॉलिटिकल स्टंट करना बंद करें, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए काम करें
पुलिस विभाग गृह मंत्री से नही सम्हल रहा है, इसलिए उन्हे इस्तिफा दे देना चाहिए ।
भोपाल
यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात
गोरखपुर से भोपाल होते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन
आज से गोरखपुर - महबूबनगर -गोरखपुर के बीच 13 -13 ट्रिप में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
7 से 30 नवंबर तक चलेगी ये ट्रेन
ग्वालियर
गणेश चतुर्थी आज,
शहर में जगह जगह विराजे जाएंगे श्रीजी,
हजारों की तादात में दरबार सज धज कर तैयार,
घर घर विराजे जाएंगे गजानन,
देर रात तक देखी गई बाजारों में रौनक,
बड़ी तादात में लोग एकदंत को लेने सपरिवार पहुंचे,
शहर की सबसे बड़ी विघ्न - विनाशक की प्रतिमा अचलेश्वर महादेव मंदिर में विराजेगी,
19 फिट की मनोहारी प्रतिमा को लेने पहुंचे श्रद्धालु,
प्रतिमा को आकार दिया है शहर के शिल्पकारों ने,
सुबह शुभ मुहूर्त में होगी गणपति जी स्थापना
खरगोन: नदी में बाइक के साथ बहा युवक
बाइक सवार 1 युवक ने कूदकर बचाई जान
रपटा पार करने के दौरान हुआ था हादसा
पुलिस, SDRF की टीम मौके पर पहुंची थी
अंधेरा होने के कारण युवक का नहीं हो पाया रेस्क्यू
SDRF की टीम आज फिर युवक की तलाश में जुटेगी
कोतवाली थाने के देर रात की घटना
सीहोर: दिनदहाड़े अस्पताल से युवक का अपहरण
अस्पताल में मारपीट करते हुए किया अपहरण
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ाया
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 आरोपियों की तलाश जारी
जावर थाना पुलिस जांच में जुटी
मुरैना: कैलारस तीर्थ यात्रा पर गए यात्रियों की कार हुई हादसे का शिकार
तीर्थ यात्रा पर गए यात्रियों की कार पर गिरा पत्थर
हादसे में 1 तीर्थ यात्रियों की हुई मौत,3 घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के थापना गांव में हुई घटना
विलाशपुर डीएसपी मदन धीमान ने फोन पर दी सूचना